यूपी

नोटबंदी के बाद राज्य सरकार के पास नहीं है वेतनमाह देने का पैसाः आजम खान

azam-khan

रामपुर। यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने रामपुर में एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले पर प्रहार किया है। आजम ने कहा कि नोटबंदी के बाद प्रदेश सरकार ऐसे हालत में आ चुकी है कि उसके पास अपने स्टॉफ को देने के लिए पैसे नहीं बचे है। उन्होंने कहा कि रोजाना कालाधन पकड़ा जा रहा है, मोदी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि आखिरकारी ये लोग है कौन।

रामपुर के स्वार विधानसभा क्षेत्र में आईटीआई का उद्घाटन करने पहुंचे आजम खान ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए मोदी ने सहकारी बैंकों में लेनदेन पर पूरी तरह से रोक लगा दी।

azam-khan

साथ ही कहा कि नोटबंदी के कारण प्रदेश का कॉआपरेटिव सिस्टम लगातार कमजोर हो रहा है। नोटबंदी के कारण किसानों को खाद, बीज और कृषि सामग्री खरीदने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोदी के सदम में ना बोलने दिए जाने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए आजम ने कहा कि मोदी को इस बात पर शिकायत नहीं करनी चाहिए क्योंकि जब वो एक बार बोलना शुरू करते है तो चुप होने का नाम नहीं लेते है।

Related posts

1857 के क्रांतिकारी राव कदम सिंह पर बनेगी फिल्म, पटकथा तैयार, शूटिंग जल्द

Trinath Mishra

UP: एक दिन में दो हजार से कम निकले कोरोना केस, 24 घंटे में 140 की मौत

Shailendra Singh

अहंकार ही सारे दुःख का मूल कारण: मुक्तिनाथानन्द

Aditya Mishra