Breaking News दुनिया देश

नहीं माना चीन, भारत के विरोध के बावजूद पीओके में बना रहा पनबिजली परीयोजना

modi and jing ping नहीं माना चीन, भारत के विरोध के बावजूद पीओके में बना रहा पनबिजली परीयोजना

बीजिंग। भारत के विरोध के बावजूद चीन ने अपनी पाकिस्तान परस्ती आखिरकार दिखा ही दी। चीन ने गुलाम कश्मीर में पनबिजली परियोजना को तय समय से पहले पूरा करने का निर्णय लिया है। पीओके में झेलम नदी के तट पर बनने वाले कारोत पनबिजली परियोजना पर काम चल रहा है,जिसकी लागत लगभग 2 अरब डॉलर है। बता दें कि चीन इसे 30 साल के लिए बिल्ड-ओम-ऑपरेट के तहत अपने पास रखेगा और इसके बाद इसे पाकिस्तान सरकार को सौंप दिया जाएगा। इस स्टेशान की बात करे तो इससे 720 मेगावाट बिजली हर रोज पैदा हो सकती है। इस परियोजना के आलावा चीन पाकिस्तान के लिए हाइड्रो, विंड और सोलर पावर पर आधारित कई और परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेगा। modi and jing ping नहीं माना चीन, भारत के विरोध के बावजूद पीओके में बना रहा पनबिजली परीयोजना

इस पनबिजली परियोजना को लेकर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि कारोत बिजली कंपनी लिमिटेड एक चीनी कंपनी की सहायक कंपनी है। टाइम्स ने लिखा की कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि परियोजना से पाकिस्तान के बिजली संकट को दूर करने में मदद मिलेगी और इससे स्ठानीय स्तर पर रोजगार भी बढ़ेगा। हालांकि खबर में परियोजना के पूरा होने की कोई समय-सीमा नहीं बताई गई है।

 

चीन द्वारा पाकिस्तान में बनाए जा रहे इस पनबिजली से पाकिस्तान में आने वाले साल 2025 तक बिजली की कमी दूर हो जाएगी। इस बात का दावा शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल सांइसेज के शोधार्थी हु झियोंग ने किया है। दूसरी तरफ भारत इस परियोजना को लेकर पहले ही चिंता जाहिर कर चुका है, क्योंकि ये परियोजना गुलाम कश्मीर में स्थित है। लेकिन ये चीन और पाकिस्तान के बीच सहयोग को प्रभावित नहीं करेगा क्योंकि संबंध स्थिर है और यह भारत को लक्षित नहीं होगा।  उन्होंने कहा है कि चीन के सहयोग से पाकिस्तान की बिजली की कमी 2025 तक दूर होने की संभावना है।

Related posts

उत्तराखंड: ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा,मैक्स वाहन 150 मीटर गहरी खाई में गिरा

rituraj

जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को खालिस्तानी उग्रवादियों से खतरा

piyush shukla

783 बुलबुले फुलाकर गिनीज वर्ल्ड में दर्ज किया रिकाॅर्ड, वीडियों देख लोगों ने जताई हैरानी

Aman Sharma