दुनिया

उत्तरी कोरिया की अमेरिका को चेतावनी, उकसाने पर करेंगे परमाणु एटैक

kim trump उत्तरी कोरिया की अमेरिका को चेतावनी, उकसाने पर करेंगे परमाणु एटैक

सियोल। एक ओर जहां अमेरिका ने सीरिया को रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल को बंद करने की चेतावनी दी है तो वहीं उत्तरी कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी दे डाली। उत्तरी कोरिया ने कहा है कि वो उसे सीरिया समझने की भूल ना करें। अगर उकसाया तो उनका देश परमाणु हमला कर सकता है।

kim trump उत्तरी कोरिया की अमेरिका को चेतावनी, उकसाने पर करेंगे परमाणु एटैक

इसके साथ ही उत्तरी कोरिया ने कहा अमरीका उसकी सीमा में जबरन घुस रहा है ऐसे में तनाव बढ़ता है तो वो अमेरिका के खिलाफ जंग लड़ने के लिए तैयार है। हालांकि अमेरिका पहले ही उत्तरी कोरिया से मजबूती से निपटने के संकेत दे चुका है। ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा था कि किसी भी स्थिति में उत्तर कोरिया से बेहद मजबूती से निपटा जाएगा। उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलों का परीक्षण करता रहा है जोकि पूरे दुनिया के लिए समस्या का विषय बना हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने ये बात कनाडा के पीएम के साथ साझा प्रेस कांफ्रेस में बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के संदर्भ में कही थी।

वहीं अब चीन ने उत्तरी कोरिया पर अमेरिकी हमले से होने वाले भावी हालातों के चलते अपनी कमर कस ली है। जानकारी के मुताबिक चीन ने उत्तरी कोरिया की सीमा पर करीब 150 लाख सैनिकों को तैनात किया है। इसके साथ ही मेडिकल और बैकअप यूनिटों को यालू नदीं के किनारे तैनात किया गया है।

Related posts

अमेरिका के एक स्कूल में भीषण गोलीबारी, 10 लोगों के मरने की खबर

rituraj

किम जोंग और ट्रंप बीच व्यापक दस्तावेज पर हस्ताक्षर, परमाणु हथियारों के खात्मे का अहम करार

Rani Naqvi

अमरीका में अवैध तरीके से रहने के मामले में दो भारतीय गिरफ्तार

rituraj