दुनिया

उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी : दक्षिण कोरिया

ballistic masaile उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी : दक्षिण कोरिया

सियोल। उत्तर कोरिया ने बुधवार को पूर्वी तट पर पनडुब्बी चालित बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) दागी। (10:41)  समाचार एजेंसी योनहाप ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से बताया कि इस मिसाइल को सिन्पो शहर के पास स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5.30 बजे दागा गया।

ballistic masaile

माना जा रहा है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच जारी संयुक्त सैन्याभ्यास की प्रतिक्रियास्वरूप इसे दागा गया है। दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि मिसाइल लगभग 500 किलोमीटर दूर तक गया, जो पिछली मिसाइलों द्वारा तय की गई दूरी की तुलना में बेहतर है। मिसाइल दागे जाने के बाद जापान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में समुद्र में जा गिरी।

 

Related posts

अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 19 लोगों कोअमेरिकी सीमा गश्ती अधिकारियों ने किया गिरफ्तार

rituraj

हमलावरों को रोकने में घायल हुए जायन चर्च के पादरी, श्रीलंका में हर तरफ मची है चीख पुकार

bharatkhabar

काबुल ब्लास्ट: ब्लास्ट से फिर दहला काबुल, एयरपोर्ट के पास हुआ एक और धमाका

Saurabh