Breaking News दुनिया

उत्तर कोरिया फिर कर सकता है मिसाइल परीक्षण : रूस

मॉस्को। मिसाइल परीक्षण को लेकर दुनिया की नाक में दम करने वाला उत्तर कोरिया एक बार फिर मिसाइल परीक्षण करने जा रहा है। अपने मिसाइल परीक्षण से दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध के दौराहे पर खड़ा करने वाला प्योंगयांग अगर दोबारा मिसाइल परीक्षण करता है तो एक बार फिर अमेरिका और उत्तर कोरिया में तनाव की स्थिति उतपन्न हो सकती है।

kim jong and Vladimir Putin उत्तर कोरिया फिर कर सकता है मिसाइल परीक्षण : रूस

दरअसल उत्तर कोरिया के दोबारा मिसाइल परीक्षण करने का अनुमान रूस ने लगाया है। एक रूसी सांसद ने इस बात का दावा करते हुए कहा कि किम-जोंग इन दिनों एक लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण की तैयारी में लगा है, जिसका परीक्षण वो कभी भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण करता है तो इससे कोरियाई प्रायद्वीप में संकट के बादल मंडरा सकते है।

रूसी सांसद अंतोन मोरोजोव और दो अन्य सांसदों ने हाल ही में उत्तर कोरिया का दौरा करने के बाद मिसाइल परीक्षण की संभावना जताई है। सांसदों के मुताबिक ये मिसाइल अमेरिका के पश्चिमी तट तक पहुंच सकती है। मोरोजोव ने बताया कि प्योंगयांग लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण में जुटा हुआ है। सांसद ने कहा कि जब हमने इस मिसाइल के बारे में पूछा तो वहा के अधिकारियों ने बताया कि ये मिसाइल अमेरिका के पश्चिमा तट तक पहुंच सकती है।

बताते चलें कि संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कई बार किम-जोंग को धमकी दे चुके हैं। यहां तक कि दोनों नेताओ ने एक दूसरे के नाम भी रख दिए हैं, जहां ट्रंप किम को छोटा बच्चा कहते हैं तो वहीं किम ने ट्रंप का नया नाम सनकी बुढ़ा रखा है।

Related posts

KGMU डॉक्टर्स का दावा: मुंह की गंदगी बन रही ब्लैक फंगस का मुख्य कारण, कई मरीजों के दांत निकालने पड़े!

Shailendra Singh

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जंजुआ ने दिया इस्तीफा

rituraj

बारामुला में आतंकियों से मुठभेड़ में तीन आतंकी ढ़ेर…

Mamta Gautam