featured Breaking News दुनिया

उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, अमेरिका ने दिखाई आंख

north korea उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, अमेरिका ने दिखाई आंख

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल शनिवार सुबह 10:33 बजे लांच की गई है। उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम KN-17 बैलिस्टिक मिसाइल को मोबाइल से लांच किया, जो जापान सागर तक नहीं पहुंच सकी।

north korea उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, अमेरिका ने दिखाई आंख

इससे पहले उत्तर कोरिया ने करीब 12 दिन पहले एक मिसाइल का परीक्षण किया था। उसने यूएन में धमकी भी दी थी कि वह हर हफ्ते मिसाइल परीक्षण करेगा।

अमेरिका ने बनाया दबाव:-

उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए दबाव बनाने के क्रम में अमेरिका सैन्य तैयारियों के साथ–साथ उस पर कड़े प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा वह कूटनीतिक कदम भी उठाएगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के शीर्ष सैन्य कमांडर ने दक्षिण कोरिया में उन्नत मिसाइल रोधी प्रणाली स्थापित किए जाने का बचाव किया था। उनका कहना है कि दक्षिण कोरिया में स्थापित उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को “अगर घुटनों पर नहीं तो होश में तो ले ही आएगी।”

Related posts

अमरोहा पहुंचे सीएम योगी ने 433 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Rani Naqvi

पटना में नीतीश कुमार- प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जेडीयू की बैठक जारी

bharatkhabar

राजधानी पटना में नाबालिग लड़की गले पर मारा चाकू, मौके पर मौत

Aman Sharma