featured Breaking News देश

ठंड का कहर झेल रहा उत्तर भारत, रेल-फ्लाइट सब पर ठंड की मार

cold ठंड का कहर झेल रहा उत्तर भारत, रेल-फ्लाइट सब पर ठंड की मार

नई दिल्ली। पूरा उत्तर भारत इस वक्त ठंडे का कहर झेल रहा है। शीतलहरी के चलते ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे।लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। गर्म कपड़े-अलाव से कुछ राहत तो है, लेकिन बर्फ जमा देने वाली ठंड ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। घने कोहरे से जहां पैदल चलना मुश्किल हो गया है तो वहीं ठंडी हवा के थपेड़ों ने काम करना भी मुश्किल कर दिया है।

 

cold ठंड का कहर झेल रहा उत्तर भारत, रेल-फ्लाइट सब पर ठंड की मार

शनिवार को भी सुबह से राजधानी में घना कोहरा छाया रहा।ठंडी हवाओं के बीच जो लोग काम पर निकले उनके पैर भी धीरे-धीरे चल रहे थे।आज सुबह का पारा 6 डिग्री तक गिर गया।ठंड और कोहरे से लगातार ट्रेन और रेल यात्रा पर असर पड़ रहा है। दिल्ली आने वाली 49 ट्रेनें देरी से आ रही हैं, 13 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया जबकि 18 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।

पूरे उत्तर भारत में हड्डी कपा देने वाली ठंडी पड़ रही है। इस ठंड से मौत का आकड़ा भी बढ़ता चला जा रहा है।कोहरे और ठंड से यूपी में 31 लोगों की जान चली गई तो कोहरे को चलते कई सड़क हादसे हो गए।एक हफ्ते से लोगों ने सूरज के दर्शन नहीं किए।मौसम विभाग ने बताया है दो दिनों में ठंड से कुछ राहत मिलेगी। जमा देने वाली ठंड में अब सूरज ही हमारा सहारा है।

Related posts

पहली सर्जरी हुई कामयाब, अब खुद के बल पर बैठ सकती है इमान अहमद

shipra saxena

अच्छी खबर: उत्तराखंड में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

Nitin Gupta

नीति आयोग की बैठक में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रखा ब्यौरा

piyush shukla