बिहार

जदयू विधायक बीमा भारती के खिलाफ हत्या के मामले में गैर जमानती वारंट जारी

beema bharti जदयू विधायक बीमा भारती के खिलाफ हत्या के मामले में गैर जमानती वारंट जारी

पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिला के पंचम अपर सत्र न्यायाधीश हौसला प्रसाद त्रिपाठी ने हत्या के एक मामले में रुपौली से सत्तारूढ़ जद (यू) विधायक बीमा भारती समेत 3 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। वर्ष 2006 में चंचल पासवान की हत्या कर दी गई थी जिसमें बीमा भारती, मोटका अवेधश तथा महावीर मंडल को अभियुक्त बनाया गया था। बाद में पुलिस ने बीमा भारती का नाम इस मामले से हटा दिया था।

beema bharti जदयू विधायक बीमा भारती के खिलाफ हत्या के मामले में गैर जमानती वारंट जारी

मृतक की पत्नी सोनिया की शिकायत पर न्यायालय ने मामले का ट्रायल शुरू किया था। ट्रायल के दौरान गवाहों के दिए गए बयान में बीमा भारती, मोटका अवेधश महावीर मंडल का नाम सामने आया और कोर्ट ने तीनों को दोषी पाते हुए उनके खिलाफ गैर -जमानती वारंट जारी कर दिया।

Related posts

डिमोनेटाइजेशन आपदा साबित हुई, भारतीय अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया: प्रियंका

Trinath Mishra

दमोह में दुर्घटना, पांच महिलाओं की मौत, दर्जनभर हुए घायल, देखें तश्वीरें

bharatkhabar

बीबी और ससुर पर फूटा लालू के लाल का गुस्सा दिया बड़ा बयान..

Rozy Ali