पंजाब

पंजाब के पानी पर किसी अन्य राज्य का अधिकार नहीं : प्रकाश सिंह बादल

badal 2 पंजाब के पानी पर किसी अन्य राज्य का अधिकार नहीं : प्रकाश सिंह बादल

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि हमारे पानी पर किसी भी अन्य राज्य का अधिकार नहीं हैं। मंगलवार को भूच्चों मंडी विधान सभा क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का प्राकृतिक स्रोत केवल दरियाई पानी ही है। हमारे पास एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है । बादल ने कहा कि पानी पंजाबियों का जीवन है जिस कारण शिअद इस की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार है। एसवाईएल नहर का निर्माण किसी भी कीमत पर नही होने दिया जाएगा।

badal

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबियों को पानी से वंचित करने के लिए आप पार्टी और कांग्रेस आपस में एक है। कांग्रेस ने राजस्थान हरियाणा व अन्य राज्यों को पानी देकर राज्य को अपने हक से वंचित कर दिया है। पंजाब को पानियों को अधिकार से वंचित करने के लिए कांग्रेस ने पिछले समय में बहुत समझौते किये है। अब आप पार्टी की दिल्ली सरकार ने पंजाब विरूद्ध हल्फनामा दायर करके इन समझौतो का समर्थन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम/पंकज/निमिष

Related posts

सीएम अमरिंदर की विपक्ष को दो टूक, सिद्धू से नहीं लेंगे इस्तीफा

lucknow bureua

पुआली जलाने से परहेज करने के लिये कैप्टन अमरिंन्दर सिंह ने किया आह्वान

Trinath Mishra

अमृतसर रेल हादसा: हावड़ा मेल के चालकों और गार्ड को मिली क्लीनचिट

mahesh yadav