Breaking News featured बिहार राज्य

नीतीश के सुरक्षा घेरे में हुआ इजाफा, अब जेड के बजाए मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा

22 6 नीतीश के सुरक्षा घेरे में हुआ इजाफा, अब जेड के बजाए मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा

पटना। विकास यात्रा को दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा विशेष व्यक्तियों को दी जाने वाली सुरक्षा श्रेणी में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेड की जगह जेड प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। राज्य से बाहर जाने पर बिहार के मुखिया अब जेड प्लस के सुरक्षा घेरे में देखने को मिलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा बिहार पुलिस के स्पेशल सिक्यूरिटी ग्रुप के जिम्मे हैं। इनमें शामिल अफसर और जवान मुख्यमंत्री की सुरक्षा करते हैं। इसके अलावा एसएसजी पूर्व मुख्यमंत्री को भी सुरक्षा प्रदान करता है।22 6 नीतीश के सुरक्षा घेरे में हुआ इजाफा, अब जेड के बजाए मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार से बाहर जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी। पुलिस मुख्यालय ने पिछले साल सुरक्षा श्रेणी को जेड से बढ़ाकर जेड प्लस करने का प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से गृह मंत्रालय को भेजा था। कई महीनों बाद केन्द्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को अपग्रेड करते हुए उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा श्रेणी में रखा है। यानी अब मुख्यमंत्री राज्य से बाहर जाते हैं, तो उन्हें जेड प्लस श्रेणी का सुरक्षा घेरा दिया जाएगा।

Related posts

Aaj Ka Panchang: 02 सितंबर 2022 का पंचांग, जानें आज की तिथि और राहुकाल का समय

Rahul

बिहार हादसे पर दुख जताकर नितीश ने की मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा

bharatkhabar

टुकड़ों में नहीं बटेगा उत्तर प्रदेश, CM योगी बोले- एकजुटता में भरोसा, विभाजन में नहीं

Aman Sharma