बिहार

राजद और कांग्रेस को नीतीश का दूसरा बड़ा झटका, GST के समर्थन में खड़ा JDU

nitish 5 राजद और कांग्रेस को नीतीश का दूसरा बड़ा झटका, GST के समर्थन में खड़ा JDU

पटना। बिहार के महागठबंधन के घटक दल महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय मुद्दों पर एक साथ आते नजर नहीं आ रहे है। ताजा मामला जीएसटी का है, जदयू सुप्रीमो व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की जीएसटी अच्छी कर प्रणाली है, जबकि महागठबंधन में जदयू के सहयोगी राजद व कांग्रेस के सभी नेत जीएसटी के विरोध कर रहे है। नीतीश का जीएसटी को स्पोर्ट करना महागठबंधन के लिए दूसरा झटका है।

nitish 5 राजद और कांग्रेस को नीतीश का दूसरा बड़ा झटका, GST के समर्थन में खड़ा JDU

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को समस्तीपुर में एक कार्यक्रम के कहा की वे यूपीए शासन के समय से ही जीएसटी का समर्थन कर रहे हैं। इसमे कोई नई बात तो नहीं है। नीतीश कुमार ने इसे बेहतर कर प्रणाली बताया और कहा सभी पार्टियों को (जीएसटी) समर्थन करने की अपील की। दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा की उनकी पार्टी जीएसटी लांचिंग से बहुत दूर है। आपको बता दें की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के लिए 30 जून की रात्रि में संसद में विशेष बैठक है। कांग्रेस और राजद के अलावा अन्य विपक्षी दल इसका बहिष्कार करते नजर आ रहे है। विपक्ष का कहना है की जीएसटी को जल्दबाजी में लागू करने में सभी पक्षों को ध्यान में नहीं रखा गया है।

जीएसटी एक जुलाई से लागू किया जा रहा है। इसे लागू किए जाने के बाद कई सेवाओं और वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स समाप्त हो जाएंगे। इससे ‘वन नेशन, वन टैक्स’हो जाएगा। इसके तहत 5 से 28 फीसद तक के कई टैक्‍स स्‍लैब बनाए गए है। जीएसटी लागू करने की घोषणा के लिए 30 जून की रात्रि में संसद की विशेष बैठक बुलाई गई है। इसमें बिहार की महागठबंधन सरकार में वाणिज्य कर मंत्री व जदयू नेता विजेंद्र यादव अधिकारियों के साथ शामिल होंगे, दूसरी ओर महागठबंधन के सबसे बड़े घटक राजद ने इस बैठक से किनारा किया है। आपको बता दें की जीएसटी लागू करने की घोषणा के लिए 30 जून की रात में बुलाई गई संसद की विशेष बैठक में नीतीश सरकार के वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र यादव अपने अधिकारियों के साथ शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे हैं।

Related posts

‘सत्ता के लिए लार टपकाती बिल्लियों के भाग्य से छींका टूटने वाला नहीं’-उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

Ankit Tripathi

कुर्सी चोरी की तो पेड़ से उलटा लटका कर पीटा:बिहार

Arun Prakash

साल का पहला चक्रवाती तूफान, ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी , इन राज्यों में अलर्ट जारी

Rahul