बिहार

नववर्ष पर सीएम ने धरहरा का किया दौरा, लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

nitish नववर्ष पर सीएम ने धरहरा का किया दौरा, लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गोपालपुर प्रखंड के आदर्श गांव घरहरा आने की भर मिलते ही धरहरावासियों की खुशी का ठिकाना न रहा। इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री तीन साल पहले यहां आए थे। लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत में धरहरावासी जोर-शोर से तैयारियां की। बेटी के जन्मदिन पर 10 फलदार पौधे लगाने की परंपरा के कायल होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार चार वर्षों तक यहां आकर व एक बेटी को गोद में लेने के साथ-साथ फलदार पौधे लगाकर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर धरहरा को इसकी पहचान दिला चुके हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री की पहल पर जिले में विकास के कई कार्य हुए पर इनमें से कई अफसरशाही के कारण परवान नहीं चढ़ सके। फिलहाल मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत धरहरा के दो वार्डों को मॉडल वार्ड बनाने की तैयारी जोरों से की जा रही है।

nitish नववर्ष पर सीएम ने धरहरा का किया दौरा, लोगों में दौड़ी खुशी की लहर
हर घर शौचालय, हर घर नल से पानी व बिजली पहुंचाने का कार्य पंचायत प्रतिनिधियों की देखरेख में करवाये जा रहे हैं, वहीं सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्वास्थ्य उपकेन्द्रों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों व किलकारी केन्द्रों का रंगरोगन कर नया लुक दिया जा रहा है। धरहरा के नामी गिरामी लोग जैसे वहां के मुखिया रंजीता कुमारी, पूर्व मुखिया विजय सिंह, पूर्व सरपंच बिहारी सिंह आदि ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नववर्ष में धरहरा आकर हमलोगों को नववर्ष का उपहार देंगे। हमलोग भी मुख्यमंत्री के स्वागत में जी-जान से लगे रहेंगे ।

Related posts

छपरा जंक्शन में ट्रेन से 33 अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद

Anuradha Singh

बोली-भाषा का संचयन और विकास की ओर निरन्तर अग्रसर होना जरूरी: अमित शाह

Trinath Mishra

सृजन घोटाले में मेरे सगे भाई बहन भी हो तो पुलिस और सीबीआई करें कार्रवाई: सुशील मोदी

Rani Naqvi