बिहार

नीतीश ने किया केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन

nit नीतीश ने किया केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को अवैध घोषित करने के निर्णय का स्वागत और समर्थन किया है। उन्होंने हालांकि शुरुआती दौर में इससे लोगों को परेशानी की आशंका जताई है। मुख्यमंत्री यहां बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “केंद्र सरकार के इस निर्णय का मैं स्वागत और समर्थन करता हूं।”

nit

उन्होंने कहा, “शुरुआती दौर में इससे लोगों को कुछ परेशानी होगी, परंतु कुल मिलाकर इस फैसले का लाभ होगा। इस कारण मैं इस फैसले का समर्थन और स्वागत करता हूं।” उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए अचानक सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को मध्यरात्रि से अवैध घोषित कर दिया।

Related posts

North East Express Train Accident: बक्सर में बड़ा रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां हुई बेपटरी, 4 लोगों की मौत

Rahul

उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव की हुई मुलाकात, एनडीए में ही रहेंगे कुशवाहा

mahesh yadav

अररिया जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव की तारीख का एलान

mohini kushwaha