featured देश बिहार राज्य

मुझे खरीदने वाला टकसाल अभी पैदा नहीं हुआ: नीतीश कुमार

hjhkhjk मुझे खरीदने वाला टकसाल अभी पैदा नहीं हुआ: नीतीश कुमार

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि राजनीति में अभी तक कोई ऐसा टकसाल पैदा नहीं हुआ जो मुझे खरीद सके। नीतीश कुमार ने ये बात सृजन घोटाले पर बीते बृहस्पतिवार को जेडीयू विधान मंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुए कही। नीतीश ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने खुद इस मामले को उजागर किया और इसके बाद मामले की इकाई को देखते हुए सीबीआई को जांच के आदेश दिए। सीबीआई की ओर से मामले की अधिसुचना जारी हो चुकी है। और ऐंजसी अगले दो दिनों में जांच भी शुरू कर देगी।

nitish kumar, srijan scam, bihar, patna, jdu, rabri devi
nitish kumar

बता दें कि नीतीश ने अपने उपर लगने वाले आरोपो को लेकर कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वाले लोग हताश हैं वो चाहे जीतने भी आरोप मुझपर लगा लें लेकिन उनके आरोपों में कोई दम नहीं है। नीतीश ने इस बात को भी कबूल किया है कि व्यवस्था में खामियां तो हैं लेकिन इसका फायदा घोटालेबाज उठा रहे हैं। लेकिन अब ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे दोबारा इस तरह की घटना न हो। नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए राबड़ी देवी पर निशाना साधा और कहा कि ये घोटाला 2003 से चल रहा है।

वहीं राबड़ी देवी का कहना है कि इस मामले में कुछ गवाह ऐसे हैं जो मुख्य रूप से खुद आरोपी हैं। उनको जहर की सुई देकर मारा जा रहा है। राबड़ी देवी का कहना है कि सरकार पूरे मामले को लेप रही है। पार्टी के अध्यक्ष का कहना है कि सृजन घोटाला सत्ता के संरक्षण से चल रहा था। लेकिन किसी न किसी कारण ये घोटाला 2008 और 2013 में उजागर हो ही गया। लेकिन हर बार इस मामले को जांच की आड़ में दबा दिया गया। हालांकि विधानसभा में ये मुद्दा जोरो पर छाया रहा पर अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई।

Related posts

अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की कोई जरूरत नहीं: वेदांती महाराज

Rani Naqvi

ऊंचाई से लद्दाख में कोविड-19 के मामलों में आई कमी: विशेषज्ञ

Ravi Kumar

21 नवंबर 2021 का राशिफल: सिद्धि योग से बनेंगे हर बिगड़े काम, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar