featured बिहार

क्या तेजस्वी यादव को बर्खास्त करेंगे नीतीश कुमार !

्ेंिुमनवलस क्या तेजस्वी यादव को बर्खास्त करेंगे नीतीश कुमार !

लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ पड़ी सीबीआई की छापेमारी के बाद उनपर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अब और भी ज्यादा तेज होता जा रहा है। एक तरफ जहां लालू और उनके बेटे को चौतरफा घेरा जा रहा है तो अब नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव को अपनी कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग और भी ज्यादा बढ़ गई है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से मांग की है कि तेजस्वी यादव को वह अपनी कैबिनेट से बर्खास्त कर दे। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए तेजस्वी यादव को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग सुशील मोदी ने बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है।

्ेंिुमनवलस क्या तेजस्वी यादव को बर्खास्त करेंगे नीतीश कुमार !

बीजेपी यह मांग सीबीआई की छापेमारी के बाद से ही करने लग रही है। ऐसे में सोमवार को हुई आरजेडी की बैठक में विधायकों ने तेजस्वी यादव के प्रति अपना समर्थन जताया था। पार्टी का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए तेजस्वी यादव ही उनके नेता हैं। वही दूसरी तरफ मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी भी मंगलवार को बैठक करने जा रही है। बैठक से पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार प्रति उम्मीद जताई है। सुशील मोदी का कहना है कि अब नीतीश कुमार ही यह तय करेंगे कि वह तेजस्वी यादव को पार्टी में रखेंगे या नहीं। ऐसे में जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता तथा राज्यसभा सांसद शरद यादव की तरफ से भी एक बयान जारी हुआ है।

उनका कहना है कि यह सिर्फ गठबंधन को तोड़ने की कोशिश है। इस बयान पर पलटवार करते हुए सुशील मोदी का कहना है कि पहले से ही शरद यादव ने इस मामले को उठाया था जिस मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। लेकिन दूसरी तरफ बिहार बीजेपी अध्यक्ष का भी एक बड़ा बयान जारी हुआ है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि बीजेपी नीतीश को बाहर से समर्थन दे सकती है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर नीतीश कुमार पर कोई भी परेशानी आएगी तो बीजेपी उसे संभाल लेगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति ने अघोषित संपत्ति अर्जित कर रखी है तो ऐसे में उस व्यक्ति को मंत्रिमंडल में रखने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष का इस बयान से साफ हो गया है कि वह चाहते हैं कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के समर्थन की परवाह ना करें और तेजस्वी यादव को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दें।

उनका कहना है कि अगर उपमुख्यमंत्री को बर्खास्त करने के बाद अगर नीतीश कुमार पर संकट की स्थिति आ जाती है तो बीजेपी उनका समर्थन करने के लिए तैयार है। सूत्रों के हवाले से खबरें कुछ इस प्रकार है कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री को बर्खास्त करते हैं तो बीजेपी उनकी पार्टी को बाहर से समर्थन देने के लिए तैयार है लेकिन उसकी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में अब साफ हो गया है कि नीतीश कुमार अब असमंजस की स्थिति में पड़ गए हैं और अब देखना यह है कि चारों तरफ से घिरे तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार अपनी पार्टी में रखते हैं या नहीं।

Related posts

अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, STF ने शूटर गुलाम को भी ढेर किया

Rahul

चीन ने फिर दी धमकी, डोकलाम से नहीं हटी सेना तो होगा युद्ध

piyush shukla

भाजपा के मतदाता बन गए एससी वोटर तो ही मिला इतना बड़ा जनाधार

bharatkhabar