featured बिहार राज्य

7 दिसंबर से शुरू होगी नीतीश कुमार की विकास सह समीक्षा यात्रा

nitish kumar

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 दिसम्बर को पूर्वी चम्पारण से सात चरणों में 37 जिलों की विकास सह समीक्षा यात्रा की शुरुआत करेंगे।  इस यात्रा में सरकार द्वारा दो अक्टूबर से दहेज और बाल विवाह रोकने के लिए शुरू किए गए जन जागरण अभियान फोकस में रहेगा। प्रत्येक चरण में दो दिनों के जिला में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह सह जनसभाएं होंगी। इन सभाओं में 21 जनवरी को शराबबंदी एवं नशामुक्ति के साथ दहेज एवं बाल विवाह रोकने का संकल्प को लेकर मानव श्रृंखला में शामिल होने का आह्वान करेंगे।

nitish kumar
nitish kumar

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 12 वर्षों के कार्यकाल में यह दसवीं यात्रा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह व्यापक जन सम्पर्क यात्रा है। प्रत्येक यात्रा में मुख्यमंत्री सचिव और आरक्षी महानिदेशक से लेकर विभागों के प्रधान सचिव साथ होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 7-8 दिसम्बर को पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण,13-16 दिसम्बर को सीतामढ़ी,शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और वैशाली, 20-22 दिसम्बर को बांका, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार, 27-29 दिसम्बर को जमई, शेखपुरा, मुंगेर, लखीसराय और नालंदा, 4-6 जनवरी मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, खगड़िया और बेगूसराय,10-13 जनवरी को गोपालगंज, सीवान, सारण,भोजपुर, बक्सर, कैमूर एवं रोहतास और 16-18 जनवरी को नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल एवं जहानाबाद की विकास यात्रा होगी।

Related posts

पर्यटन के लिए मसूरी है बेहतर डेस्टिनेशन

piyush shukla

एम्स एमबीबीएस परीक्षा में शामिल होना इस बार पड़ेगा ‘भारी’

Rani Naqvi

भारत में कोरोना के 941 नए मामले, देश में संक्रमितों की संख्या 12,380 पहुंची, 414 लोगों की मौत, 1477 हुए ठीक

Rahul srivastava