बिहार

शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार का गेम प्लान

NITISH KUMAR OFFICE शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार का गेम प्लान

पटना। सूबे में शराबंदी को लेकर मची रार के बाद अब नीतीश सरकार जनता से राय जानना चाह रही है। इसके लिए नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद भवन लोक संवाद कार्यक्रम का आगाज किया है। इस कार्यक्रम के जरिए नीतीश कुमार इस मसले पर सरकार के रूख को जनता से अवगत कराने के साथ इस मुद्दे पर जनता की राय भी जानेगे।

nitish-kumar-office

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पहली बार जनता से इस मुद्दे पर सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस बैठक में तकरीबन 35 लोग शामिल हो रहे हैं। जिसमें कलाकार पत्रकार और चिंतकों के साथ स्थानीय लोग भी हैं। नये शराब बंदी कानून को लेकर अब नीतीश कुमार की ओर से इस बैठक में सरकार के उपमुख्यमंत्री, वित्तमंत्री के अलावा तमाम विभागों के प्रधान सचिवों के साथ कई नेता शिरकत कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम के जरिए नीतीश कुमार सूबे में लागू शराबबंदी को जहां प्रभावी बनाने की बात पर जोर देंगे। वहीं बैठक में मौजूद लोगों से उनकी इस नये कानून पर राय जानने का प्रयास करेंगे। आम लोगों की राय के बाद इस कानून में बदलाव के नये आयामों को तलाशा जायेगा। जिससे इसे कारगर तरीकों से लागू किया जा सके।

Related posts

बिहार में व्यवसायी की हत्या, गुस्साएं ग्रामीणों ने फूंके पुलिस के वाहन

Pradeep sharma

फिर से एक बार हो बिहार में बहार हो नीतीशे कुमार हो

piyush shukla

ईयरफोन लगाना युवकों को पड़ा महंगा, ट्रेन से कट कर हुई मौत

piyush shukla