featured देश बिहार राज्य

नीतीश कुमार ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर मोदी सरकार को बधाई

nitish kumar

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी की वर्षगांठ पर केंद्र सरकार को बधाई दते हुए लिखा कि नोटबंदी से काला धन पर प्रभावकारी कार्रवाई हुई है। नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर नीतीश कुमार ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को बधाई दिया और लिखा कि इससे कालाधन पर प्रभावकारी कार्रवाई के साथ साथ बेनामी संपत्ति पर भी हमला प्रारंभ हो गया है।

nitish kumar
nitish kumar

बता दें कि अपने संदेश में उन्म्होने लिखा कि नोटबंदी गरीबों को ठीक लगी है। नोटबंदी के बाद पैसा के बैंको में वापस आने को नोटबंदी की विफलता बताने सम्बन्धी विपक्षी दलों की दलील पर असहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद जो भी आंकड़े आये हैं वो सार्वजनिक हैं और इसका असर ठीक है।

वहीं उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने बिहार में राजद कांग्रेस के साथ महागठबंधन में रहते हुए केंद्र की एनडीए सरकार के नोटबंदी का समर्थन किया था जिसको लेकर महागठबंधन के सहयोगी दलों ने उनकी आलोचना की थी। नोटबंदी के समर्थन के कारण राजद –कांग्रेस के अलावा उनकी पार्टी के नेता शरद यादव भी उनसे नाराज़ थे 1

साथ ही नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा कि बैंक में यदि सात प्रतिशत ही पैसा आया है तब भी लोगों को बताना होगा कि किसके पास कितना पैसा कहां से आया? उन्होंने लखा कि इस कदम का समाज की निचली और गरीब समुदाय के लोगों का काफी समर्थन है।

Related posts

रमेश पोखरियाल ने कहा कि वेद-पुराणों पर नये शोध करने की जरूरत है

Trinath Mishra

पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ के दामाद की हुई गिरफ्तारी

rituraj

मुंबई में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड, दीवार ढहने से 15 लोगों की मौत

pratiyush chaubey