featured बिहार

सीएम नीतीश के मंत्री ने कुत्ते से की सीबीआई की तुलना, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

nitish kumar, cabinet minister, chandra shekhar, cbi to dog, bjp, resign

बिहार। बिहार में इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। ऐसे में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री अब विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की तुलना कुत्ते से की है। उनके द्वारा ऐसा करने के बाद से बिहार में राजनीति गर्मा गई है। जिसके बाद बीजेपी ने अब चंद्रशेखर की बर्खास्तगी की मांग की है। यह बात चंद्रशेखर द्वारा राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही है।

nitish kumar, cabinet minister, chandra shekhar, cbi to dog, bjp, resign
cm nitish kumar

नीतीश कुमार के मंत्री द्वारा ऐसा बयान देने के बाद बीजेपी वरिष्ठ नेता तथा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने सोमवार को कहा है कि किसी भी संवैधानिक संस्था पर ऐसी बयानबाजी करना सही नहीं है। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसे बयान देने वाले मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को ऐसे मंत्रियों को बर्खास्त कर देना चाहि।

राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव से पांच गुना से ज्यादा संपत्ति रहने वाले परिवार यहां पर एक हजार होंगे। लेकिन सीबीआई का डंडा उनमें से किसी पर भी नहीं चलेगा। उन्होंने कहा है कि किसी के लिए भी सीबीआई नहीं है और किसी के लिए ईडी नहीं है। लेकिन अब ईडी लालू के परिवार को दफनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लोग संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के जमाने में कहते हैं की सीबीआई तो सरकार का तोता है लेकिन अब तो कुत्ते जैसा हाल हो रखा है। इसके बाद से वह विवादों में आ रखें हैं। उसके बयान को देखते हुए बीजेपी ने चंद्रशेखर की बर्खास्तगी की मांग सीएम नीतीश कुमार से की है।

Related posts

जेएनयू में जलाया गया पीएम मोदी का पुतला, वायरल वीडियो से बवाल

bharatkhabar

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के खिलाफ FIR दर्ज, अंबेडकर को लेकर किया था विवादित ट्वीट

rituraj

ऐसे लगेगी यूपी में कोरोना पर लगाम, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सुझाया उपाय

Aditya Mishra