बिहार

बोहचा के पास बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति नीतीश ने जताया शोक

nitish 1 बोहचा के पास बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति नीतीश ने जताया शोक

पटना। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिला में बोचहा थाना के एक गांव के समीप रविवार को हुई बस दुर्घटना में छह लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख जताते हुए सोमवार को कहा कि मृतकों के परिवार को चार – चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

 

अपने ट्विटर पर नीतीश कुमार ने लिखा कि मुज़फ्फरपुर के पास दिल्ली से मधुबनी आ रही बस की दुर्घटना दुखद है । उन्होंने लिखा कि मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा । उन्होंने यह भी लिखा कि घायलों का इलाज जारी है।

बता दें कि दिल्ली से मधुबनी जा रही एक बस के अनियंत्रित होकर मुजफ्फरपुर में गोपालपुर चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर अनियंत्रित हो कर पलट जाने से छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गये जिनका श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार किया जा रहा है

Related posts

सारण मिड-डे मील मामला: प्रिसिंपल को 17 साल की सजा

bharatkhabar

आरोपों से घिरने के बाद मीडिया के सामने आए तेजस्वी यादव, बीजेपी पर किया वार

Pradeep sharma

फ्लोर टेस्ट में किसका पलड़ा भारी क्या होगा दांव

Rani Naqvi