देश

जर्जर हालत में भारत के 100 पुल, कभी भी हो सकतें हैं हादसों के शिकार

nitin gadkari, india, bridge, collapse, lok sabha, house

नई दिल्ली। भारत में 100 से ज्यादा ऐसे पुल हैं, जो इतनी खतरनाथ हालत में हैं कि कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। इनकी हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि ये कभी भी जमान में समा सकते हैं। गुरूवार को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद लोकसभा में ये जानकारी दी। उन्होंने सदन में बताया कि इन कुछ पुल ऐसे हैं जिनका निर्माण सौ साल पहले हुआ था और अब तक इनकी मरम्मत तक नहीं हुई है। गडकरी ने बताया कि देशभर के 1.6 लाख पुलों की जांच की गई है। इनमें से 147 पुल और टनल खरतनाक स्थिति में हैं। इतना ही नहीं गडकरी ने कहा कि इन पुलों की हालत ऐसी है कि वो कभी भी गिर सकते हैं।

nitin gadkari, india, bridge, collapse, lok sabha, house
bridge

बता दें कि गडकरी ने पिछले साल महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में सावित्री नदी पर बने पुल के गिरने से हुए हादसे का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश काल में बना वह पुल गिरने से बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में दो बसें बह गई थीं, जबकि कई दूसरे वाहन भी पानी की रफ्तार के साथ बह गए थे। नितिन गडकरी ने बताया कि उनके मंत्रालय ने पिछले साल एक स्पेशप प्रोजेक्ट शुरू किया था। जिसके तहत सभी बड़े-छोटे पुलों का निरीक्षण किया गया और डेटा इकट्ठा किया। गडकरी ने ये भी बताया कि जमीन अधिग्रहण और दूसरी परेशानियों के चलते करीब 3.85 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट अधर में लटके हुए हैं।

Related posts

सीएम रावत ने किया स्कूलों में वर्चुअल क्लास का उद्घाटन, ऑनलाईन जुड़े बच्चों से किया संवाद

Rani Naqvi

Rahul Gandhi in Parliament: राहुल गांधी पर लगाया ‘फ्लाइंग किस’ करने का आरोप, आराधना मिश्रा ने स्मृति ईरानी पर बोला हमला

Rahul

राजा कार्ल, स्वीडन की रानी सिल्विया पांच दिवसीय भारत यात्रा पर, विदेश मंत्री जयशंकर की मुलाकात

Trinath Mishra