यूपी

नितिन अग्रवाल का BJP पर पलटवार, कर्ज माफी में किसानों के साथ किया है मजाक

Nitin Agarwal, revenge, on BJP, Have Fun, With Farmers, Debt Waiver, MLA,

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अपने आवास पर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहां है, कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी सरकार है, जहां पर जनप्रतिनिधियों को भी नहीं सुना जाता है। यह सरकार तानाशाही की सरकार है, अभी हाल में ही बस्ती में सांसद और विधायक दोनों ही धरने पर बैठे हैं। प्रशासन के खिलाफ और अभी हाल ही में गोरखपुर का भी मामला प्रकाश में आया था और 21 तारीख को 24 घंटे तक हरदोई के संडीला इलाके से BJP विधायक राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजिया अपनी ही सरकार में संडीला कोतवाली क्षेत्र में धरने पर बैठ गए। उन्होंने दारोगा पर धन उगाही और निर्दोष नागरिकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है साथ ही बताते हैं कि विधायक जी अपने किसी समर्थक को पुलिस की हिरासत से छुड़ाने के लिए थाने गए थे, लेकिन कोतवाल ने आरोपी को जेबकतरा बताते हुए उसे छोड़ने से इंकार कर दिया और सरकार जनविरोधी बदले की भावना से काम कर रही है। 5 साल तो इनकी सरकार चलेगी लेकिन जनता इनसे पाई-पाई का हिसाब भी करेगी।

Nitin Agarwal, revenge, on BJP, Have Fun, With Farmers, Debt Waiver, MLA,
Nitin Agarwal’s revenge on BJP

वहीं दूसरी ओर उन्होंने किसान के कर्ज माफी को लेकर खेद जताते हुए कहा है। केंद्र में 3:30 साल की सरकार हो चुकी है, पर मोदी जी ने तो बहुत वादे किए थे। इस सरकार में हर वर्ग परेशान है, चाहे वह आम इंसान हो या किसान या फिर अन्य कोई और। उत्तर प्रदेश की जनता आने वाले समय में पीएम नरेंद्र मोदी से हिसाब मांगेगी और प्रदेश और देश से इनको उखाड़ फेंकेगी तथा मोदी जी ने किसानों के साथ बहुत बुरा सलूक किया है। हरदोई में इनकी जनसभा चल रही थी, उन्होंने मंच के माध्यम से कहा था कि किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। लेकिन वर्तमान में किसानों का कर्जा माफ करने की बजाय उनको एक रुपए का चेक, 15 रुपए का चेक या दो-दो रुपए का चेक बांटती जा रही है। यहां तक की पैसों में भी प्रमाण पत्र दिए गए हैं। यह किसान के साथ गंदा मजाक किया है, आने वाले समय में किसानों से यही कहना चाहूंगा की इनको आने वाली समय पर मुंह तोड़ जवाब जरूर दें।

Related posts

मुरादाबाद: पिता को पेंशन दिलाने के नाम पर निकाला लाखों का लोन, विरोध करने पर पिटाई कर घर से निकाला

Shailendra Singh

यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट एग्जाम की तारीख हुई तय, जानिए कब और कैसे होंगे एग्जाम

Nitin Gupta

उत्तर प्रदेश में एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात देंगे प्रधानमंत्री मोदी

Shailendra Singh