featured देश

NIA ने आतंक फंडिंग मामले में दिल्ली, श्रीनगर समेत 8 जगाहों पर मारे छापे

dhgfn NIA ने आतंक फंडिंग मामले में दिल्ली, श्रीनगर समेत 8 जगाहों पर मारे छापे

श्रीनगर। NIA ने आतंक फांडिग मामले में श्रीनगर और दिल्ली सहित आठ जगहों पर छापेमारी की है। NIA ने जहां श्रीनगर के 14 जगाहों पर छापेमारी की है वहीं दिल्ली के भी 8 जगाहों पर छापेमारी की। इसी मामले में सोनीपत में भी दो जगाहों पर छानबीन की गई। इस छापेमारी का मकसद उन बातों से पर्दा उठाना है जिसमें अलगाववादियों को पाकिस्तानी आतंकी संगठन से मिलने वाले फंड का जिक्र है। आतंक से जूड़े फंड की जांच को लेकर ये छापेमारी की गई। इस मामले में अलगाववादी नेता गाजी जावेद बाबा, फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा और नईम खान के घरों की तलाशी ली गई।

dhgfn NIA ने आतंक फंडिंग मामले में दिल्ली, श्रीनगर समेत 8 जगाहों पर मारे छापे

बता दें कि मीडिया द्वारा किए गए स्टिंग मे नईम खान ने आतंक के लिए पाक से पैसे मिलने की बात को कबूल किया था। वहीं इस मामले में NIA ने दिल्ली के बल्लीमारान और चादंनी चौक जैसे इलाको में भी छापेमारी की गई। यहां रहने वाले कारोबारियों ने भी अलगाववादियों से फंड लेने की बात को कबूला था। ये सभी कारोबारी दिल्ली के इन्हीं इलाकों में रहने वाले हैं।

इन कारोबारियों को सैय्यद अली शाह गिलानी का करीबी माना जाता है। छापेमारी के दौरान और जांच के आधार पर लशकर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद और बाकी आतंकी संगठनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि इसमें किसी भी अलगाववादी नेता के शामिल होने की कोई खबर नहीं है।

शब्बीर शाह को दिया समन

साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दस साल पुराने मनी लांडरिंग मामले में समन जारी किया है। शब्बीर शाह को 6 जून को जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है। ताकि उनसे पुछताछ की जा जाए।

Related posts

MCD ने सड़कों पर निर्माण सामग्री और मलबा रखने पर उठाया सख्त कदम

Trinath Mishra

जम्मू में पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना पर दागे मोर्टार

Rani Naqvi

अरुणांचल सरकार का हिस्सा बनेगी भाजपा, तमियो तागा बन सकतें हैं मंत्री

shipra saxena