दुनिया

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने आश्चर्यजनक तरीके से दिया पद से इस्तीफा

PM Newzeland न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने आश्चर्यजनक तरीके से दिया पद से इस्तीफा

वेलिंगटन। सोमवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने आश्चर्यजनक तौर से सोमवार को अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी है। संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लिया गया यह फैसला निःसंदेह बहुत कठिन है, पर पारिवारिक कारणों के चलते मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। वैसे मेरे इस निर्णय के पीछे और भी कई कारण हैं पर अब मुझे लगता है कि राजनीति को छोड़ने का यह मेरा सही समय है और मैं अपने पद से इस्तीफा देना चाहता हूं।

pm-newzeland

न्यूजीलैंड के 38वें प्रधानमंत्री के तौर पर जॉन की ने 19 नवंबर 2008 को पदभार संभाला था। 55 वर्षीय प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे परिवार ने मिलकर यह फैसला लिया है, मेरे चलते मेरे बच्चों को काफी दबाव महसूस करना पड़ता है, कई तरह से उनके निजी जिंदगी में दखलअंदाजी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वो सदैव से नए प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास करते रहते हैं, ऐसे में अब वो किसी और को अपने स्थान पर देखना चाहते हैं जो देश की प्रगति में अपना योगदान दे सके।

Related posts

अमेरिका में पटरी से उतरी ट्रेन, 3 की मौत, 50 से अधिक घायल

Neetu Rajbhar

चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस और भी ताकतवर हुआ, बीमारी के लक्षण बदले

Rani Naqvi

नेपाल तय करेगा सार्क सम्मेलन की नई तारीख

shipra saxena