featured दुनिया देश बिज़नेस

पीएम मोदी- ‘GST के कारण देश को मिली नई ताकत’

pr 2 पीएम मोदी- 'GST के कारण देश को मिली नई ताकत'

जीएसटी लागू करने के शुरूआत में विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार का जमकर निशाना साधा था। वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले में दिए अपने भाषण के दौरान जीएसटी के मुद्दे को लेकर भी देश को संबोधित किया। लाल किले से चौथी बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जीएसटी की उपलब्धियों को बताते हुए कहा है कि जीएसटी लागू होने के कारण देश को नई ताकत मिली है।

pr 2 पीएम मोदी- 'GST के कारण देश को मिली नई ताकत'

उन्होंने कहा है कि आज के वक्त में ईमानदारी का महोत्सव मनाया जाता है। उन्होंने बताया है कि आज के वक्त में भारत की साख विश्व में बढ़ गई है। पीएम मोदी ने इस दौरान नोटबंदी का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि देश के 125 करोड़ देशवासियों ने नोटबंदी पर अपना भरोसा जताया है। पीएम ने कहा है कि नोटबंदी के कारण भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने में काफी सहायता मिली है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि तंत्र से लोग नहीं बलकि लोग से तंत्र चलता है।

सरकार के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि गुड गवर्नेंस से फैसले लेने में तेजी आई है। जिससे कृषि सेक्टर में कई उपलब्धियां हासिल की गई है। जीएसटी के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि जीएसटी आने के बाद फर्जी कंपनियों का पर्दाफाश किया गया है। उन्होंने कहा है कि जीएसटी के कारण ट्रांसपोर्ट में काफी सफलता मिली है। उन्होंने कहा है कि चैकपोस्ट खत्म होने के कारण हजारों-करोड़ रुपयों की बचत हुई है, सबसे बड़ी बचत जीएसट के कारण वक्त की हुई है।

Related posts

आज से शुरु होगा लखनऊ में मेट्रो का सफर, CM अखिलेश दिखाएंगे हरी झंडी

shipra saxena

I-T छापे विवाद पर सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी, कहा कर भला तो हो भला

Neetu Rajbhar

यूआईडीएआई ने स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत, बिना आधार के भी होगा स्कूलों में एडमिशन

mahesh yadav