featured देश यूपी

मुलायम सिंह यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर सकते हैं नई पार्टी का एलान, अखिलेश से हैं नाराज

Mulayam Singh Yadav

नई दिल्ली। सपा पार्टी में चल रही आपसी कलह की वजह से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच बात न बनने की वजह से सोमवार को मुलायम सिंह यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई पार्टी का एलान कर सकते हैं। जिसके बाद सपा पर उठ रहे सारे सवलों पर पूर्णविराम लग जाएगा। मुलायम ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस लखनऊ के लोहिया ट्रस्ट में बुलाई है जिसमें प्रदेश भर के मुलायम समर्थक इसमें शामिल होंगे। इसका एलान पहले ही कर दिया गया था कि मुलायम 25 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिसमें कई सवालों के जवाब दिए जाएंगे।

Mulayam Singh Yadav
Mulayam Singh Yadav

बता दें कि मुलायम सिंह यादव की इस होने वाली प्रेस वार्ता से पहले ही कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्या मुलायम अलग पार्टी बनाएंगे, या कोई अलग मंच बनाएंगे, या मोर्चा होगा। इन सभी सवालों के जवाब मुलायम अपनी सोमवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे। कॉन्फ्रेंस को लेकर खबर तो ये भी आ रही है कि इसमें मुलायम उन लोगों को शामिल करेंगे जो अखिलेख यादव से नाराज है इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव नई पार्टी की भी घोषणा कर सकते हैं।

वहीं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोहिया ट्रस्ट की बैठक बुलाई थी, लेकिन सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके समर्थकों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था। बैठक में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, आजम खान, धर्मेंद्र यादव और बलराम यादव इस बैठक में नहीं शामिल हुए थे। जिसके बाद मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई रामगोपाल यादव को लोहिया ट्रस्ट के सचिव पद से बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह शिवपाल यादव को सचिव बना दिया था।

Related posts

विकास दुबे को क्या बचा रहे खादी और खाकी? दुबे की गिरफ्तारी का जानिए पूरा सच..

Mamta Gautam

PM Narendra Modi Nation Address: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आलोचकों को दिया जवाब, जानिए क्या कहा

Rahul

वीके सिंह ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की सीए की टिप्पणी का किया बचाव

Trinath Mishra