मनोरंजन

फिल्म रोबोट 2.0 के लिए 300 सिनेमाघरों में लगाया गया नया 3-डी सिस्टम

akshay kumar film

मुंबई। सुपर स्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार को लेकर बनी निर्देशक शंकर की फिल्म रोबोट 2.0 को रिलीज करने के लिए देश के अलग अलग 300 से ज्यादा ऐसे सिनेमाघरों में नई तकनीकी सिस्टम लगाया जा रहा है। जहां थ्री डी में बनी इस फिल्म को दिखाया जा सके। मिली जानकारी के अनुसार, इस सिस्टम को लगाने के लिए देश भर के 300 सिनेमाघरों की पहचान की गई है और सिस्टम बदलने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

akshay kumar film
akshay kumar film

बता दें कि भारत में अब तक सिर्फ 1500 ही ऐसे सिनेमाघर हैं, जहां थ्री डी फिल्में दिखाई जा सकती हैं। कहा जाता है कि थ्री डी में बनाने की वजह से इस फिल्म का बजट 150 करोड़ बढ़ा है और कुल बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है, जो अब तक के भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी भी फिल्म का सबसे ज्यादा बजट होगा। फिल्म की टीम ने औपचारिक रुप से इस बजट को लेकर चल रही खबरों की पुष्टि नहीं की है।

वहीं इस फिल्म का म्यूजिक लांच आगामी 26 अक्तूबर को दुबई में होने जा रहा है और 12 दिसंबर को रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर इसका ट्रेलर लांच होगा और मुमकिन है कि ये लांच समारोह चेन्नई में हो।

Related posts

इस महीने गर्लफ्रेंड नताशा से शादी करेंगे वरूण धवन, ये पांच सितारा होटल किया बुक

Aman Sharma

HAPPY BIRTHDAY लीजा हेडन: जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने शेयर किए अपने जिंदगी के खास किस्से

Shailendra Singh

बीच बजार मिस्ट्री बॉय को हग करते कैमरे में कैद हुई श्रीदेवी की बेटी खुशी, देखें तस्वीरें

rituraj