featured Breaking News देश राज्य

नेतन्याहू और पीएम मोदी पहुंचे गुजरात, दोनो प्रधानमंत्री करेंगे रोड शो

modiisrael नेतन्याहू और पीएम मोदी पहुंचे गुजरात, दोनो प्रधानमंत्री करेंगे रोड शो

अहमदाबाद। अपने छह दिवसीय भारत दौरे पर आए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके गृह राज्य गुजरात पहुंचे। यहां वो पीएम मोदी के साथ एक रोड़ शो करेंगे। बता दें कि जापान के प्रधानमंत्री शींजो आबे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद बेंजामिन ऐसे तीसरे विदेशी नेता है जो पीएम मोदी के गृह राज्य जा रहे हैं। अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पीएम और नेतन्याहू साबरमती आश्रम तक भव्य रोड़ शो करेंगे। इस दौरान इजरायली पीएम की पत्नी सारा भी उनके साथ होंगी। दोनों राष्ट्रअध्यक्षों के रोड़ शो को देखते हुए रोड़ शो की सारी तैयारी कर ली गई है। modiisrael नेतन्याहू और पीएम मोदी पहुंचे गुजरात, दोनो प्रधानमंत्री करेंगे रोड शो

मिली जानकारी के मुताबिक ये रोड शो लगभग 14 किलोमीटर का होगा और पूरे रास्ते में सड़क किनारे लगभग 50 मंच बनाए गए हैं। इस दौरान अलग-अलग राज्यों और जातीय समूहों की मंडलियां मेहमानों का स्वागत करने के लिए अपने-अपने राज्य का सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगी। रोड शो के बाद दोनों प्रधानमंत्री बीस मिनट साबरमती आश्रम में बिताएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।

इसके बाद अहमदाबाद के देव धोलेरा गांव में दोनों देशों के प्रधानमंत्री आईक्रिएट सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वे एक स्टार्टअप प्रदर्शनी में भी जाएंगे और इनोवेटर्स से बात करेंगे। दोनों पीएम आईक्रिएट सेंटर पर 1500 से ज्यादा गुजराती बिजनेसमैन के साथ लंच करेंगे। इन बिजनेसमैन में गौतम अदानी, झायडस के पकंज पटेल, टोरेंट के सुधीर महेता, अरविंद के संजय लाल समेत कई बड़ें उद्योगपति शामिल होंगे।

Related posts

मीसा भारती पर ईडी ने कसा शिकंजा, फार्म हाउस को किया जब्द

Vijay Shrer

केंद्र सरकार से नाराज महिलाएं पीएम मोदी को भेजेंगी 1000 सैनेटरी पैड्स

Vijay Shrer

शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ नया मामला दर्ज

bharatkhabar