दुनिया

चीन के फुजियान में तूफान नेपारतक से 69 की मौत

China Flood चीन के फुजियान में तूफान नेपारतक से 69 की मौत

फुझू। चीन के फुजियान प्रांत में गुरुवार शाम छह बजे तक तूफान नेपारतक से 69 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लापता हो गए।

floods

प्रांतीय प्रशासन के मुताबिक, तूफान से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र मिनकिंग काउंटी में 60 लोगों की मौत हुई है। प्रांत के छह शहरों में बाढ़ आ गई है। कुल 506,700 लोगों को बचाया जा चुका है।

तूफान से अब तक प्रांत में 10 अरब युआन (1.5 अरब डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे 19,510 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली फसलें बर्बाद हुई हैं और 233 कारखानों को उत्पादन बंद करना पड़ा है।

(आईएएनएस)

Related posts

अमेरिका हाफिज की पार्टी को आतंकी सूची में डाल सकता है

Rani Naqvi

अमेरिका के दो युद्धक जहाजों को दक्षिण चीन सागर में देखे कर चीन हो सकता है नाराज

Rani Naqvi

मालदीव राष्ट्रपति चुनाव में इब्राहीम मोहम्मद सोलिह ने मारी बाजी,भारत ने दी बधाई

rituraj