Breaking News featured

NDA की बैठक में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे , 32 दलों को भेजा गया न्यौता

MODI UDDHAV NDA की बैठक में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे , 32 दलों को भेजा गया न्यौता

नई दिल्ली। सोमवार का राजधानी दिल्ली का सियासी पारा काफी गरम होगा क्योंकि यहां पर एनडीए ने एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक के लिए 32 राजनीतिक दलों को न्यौता भेजा गया है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

MODI UDDHAV NDA की बैठक में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे , 32 दलों को भेजा गया न्यौता

खबरों की मानें तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस बैठक के लिए खुद सबको न्यौता भेजा है। बैठक में पीएम मोदी ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे को एक बार फिर से बुलंद करेंगे। वहीं इस बैठक में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में आने वाले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में  चिंतन किया जा सकता है।

जानिए कौन होगा इस बैठक में शामिल:-

इस खास बैठक के लिए खास लोगों को न्यौता भेजा गया है। जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई नेता भी शामिल है। चंद्र बाबू नायडू, महबूबा मुफ्ती, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, राम विलास पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा, अनुप्रिया पटेल, जीतनराम मांझी, सुहेलदेव और ओमप्रकाश राजभर जैसे सहयोगी दलों के नेता मौजूग होंगे।

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा बुलाई गई ये बैठक काफी अहम है क्योंकि यूपी में प्रचंड जीत के बाद भाजपा एक तरह से अपना शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है। इस मीटिंग का मुख्य लक्ष्य एनडीए का विस्तार और उसे मजबूती देना है। इसके साथ ही साल 2019 में होने वाले आम चुनावों को लेकर सभी दलों को संदेश देना भी शामिल है।

Related posts

सुशांत की मौत के आरोपों में घिरी गर्लफ्रेंड रिया ने वीडियो जारी करके दी सफाई..

Rozy Ali

गोरखपुर के रामगणेश दे रहे सीएम योगी को धन्यवाद, कहा- सीएम ने बना दिया वीआईपी

Aditya Mishra

Share Market Today: सेंसेक्स में 180 अंक का उछाल, निफ्टी 17,400 के पार

Rahul