featured दुनिया

3 बार पाकिस्तान के पीएम रह चुके हैं शरीफ, लेकिन कभी पूरा नहीं किया कार्यकाल

nawaz sharif, three time of prime minister, pakistan, time period

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर शुक्रवार को पनामा केस में दोषी पाया गया है। दोषी पाए जाने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। नवाज शरीफ के बारे में बताया जाए तो वह पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री के तौर पर रह चुके हैं। लेकिन हर बार वह किसी ना किसी कारण से अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। हर बार उनके पास कोई ऐसी समस्या आ जाती है कि उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ता है। पहले राष्ट्रपति कार्यालय तो दूसरी बार सेना और अब न्यायापालिका द्वारा उनको सत्ता से बेदखल किया गया है।

nawaz sharif, three time of prime minister, pakistan, time period
nawaz sharif

साल 2013 जून में सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन के मुखिया नवाज शरीफ तीसरे कार्यकाल में सत्ता पर आने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा मनामा पेपर मामले में उन्हें पद को लिए योग्य नहीं अयोग्य ठहरा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तान की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। नवाज शरीफ समेत उनके परिवार पर विदेश में अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है। शुक्रवार को पांच न्यायाधीश की बेंच ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ अपना फैसला सुनाया है।

फैसला सुनाने के बाद एनएबी को यह आदेश दिया गया है कि वह दो हफ्तों के अंदर नवाज शरीफ तथा उनके परिवार के खिलाफ केस दर्ज करें। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले के साथ नवाज शरीफ को तुरंत पद से इस्तीफा देने का भा आदेश दिया है।पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ पर धनशोधन के जरिए लंदन में संपत्ति जुटाने का आरोप लगा हुआ है। बतौर पीएम रहने के दौरान उनपर यह खुलासा पिछले साल पनामा पेपर लीक में हुआ था। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले में नवाज शरीफ को दोषी पाया गया है।

इसके बाद अब उन्हें प्रधानमंत्री का पद से इस्तीफा देना होगा। नवाज शरीफ के बारे में बताया जाए तो वह पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला शुक्रवार को एक बजे के करीब आया है। पाकिस्तानी गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने पहले ही कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नवाज शरीफ के विरुद्ध आता है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति को भी त्याग देंगे।

Related posts

टेस्ट मैचः भारतीय कप्तान ने इंग्लिश टीम के खिलाफ बर्मिंघम में शतक मारकर बनाया रिकॉर्ड

mahesh yadav

 उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक हादसा,पिकअप वाहन कल्पगंगा नदी में गिरा

rituraj

 यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव पार्टी अकेले लड़ सकती हूं:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

Rani Naqvi