दुनिया

नाटो के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है रूस

Putin नाटो के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है रूस

मॉस्को। अपनी सीमाओं की ओर नाटो के बढ़ते कदम के खिलाफ रूस उचित कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने सोमवार को फिनलैंड के अपने समकक्ष टिमो सोइनी के साथ एक प्रेस वार्ता में कहा, “हमारी सीमाओं की ओर नाटो के बढ़ते कदम का उचित जवाब देने की तैयारी की जा रही है। हम इस बात को नहीं छिपा रहे हैं कि हमारी सीमाओं की ओर नाटो के बढ़ती सैन्य अवसंरचना के प्रति हमारा रवैया नकारात्मक है।”

Putin

रूस ने अपनी पश्चिमी सीमा के निकट तीन नए डिवीजनों की तैनाती की घोषणा की है। यह घोषणा रोमानिया और पोलैंड में नाटो के भवन मिसाइल रक्षा प्रणाली और मोंटेनेग्रो के साथ एक परिग्रहण प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने के जवाब में की गई है।

Related posts

Hathras Gangrape: आज फिर पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश में राहुल गांधी

Aditya Gupta

जी-20 में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच नहीं होगी मुलाकात

Pradeep sharma

पाकिस्तान: राजदूत के हिंदी बोलने से मचा वबाल, मीडिया ने बताया हिंदी बोलने वाला हिंदू

Breaking News