September 8, 2024 6:11 am
featured देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार को अपना बनाने के लिये, आज ही लें ई-ऑक्शन में भाग

IMG 20210924 WA0034 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार को अपना बनाने के लिये, आज ही लें ई-ऑक्शन में भाग
तलवार की रानी भारत की भवानी की तलवार को आप भी बनाएं अपना, अभी pmmementos.gov.in/ पर ई-ऑक्शन में भाग लें
भवानी देवी ने उस दिन कमाल कर दिया। वे टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय फेंसर बनीं। और फिर टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला मुकाबला जीत कर इतिहास रच दिया। उनसे पहले ओलंपिक में किसी भी भारतीय महिला तलवारबाज ने ये करिश्मा नहीं दिखाया था।
IMG 20210924 WA0032 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार को अपना बनाने के लिये, आज ही लें ई-ऑक्शन में भाग
हांलाकि अगले मुकाबले में वे पदक की दौड़ से बाहर हो गयीं लेकिन जहां तक वे पहुंची वह भारत के मस्तष्क को बुलंद करने के लिये काफी था।  तमिलनाडु की रहने वाली भवानी देवी का पूरा नाम है चडलवादा आनंद सुंदररमन भवानी देवी। उन्होंने अपने खेल करियर की शुरुआत 2003 में की लेकिन तलवारबाजी से उनका दूर दूर का कोई रिश्ता नहीं था दरअसल व जब स्कूल के खेलों में हिस्सा लेने पहुंची तो खेलों के लिए सभी क्लास से छह-छह बच्चों के नाम लिये जा रहे थे।
IMG 20210924 WA0031 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार को अपना बनाने के लिये, आज ही लें ई-ऑक्शन में भाग
जब भवानी अपना नाम लिखवाने पहुंची तो सभी खेलों में बच्चों का चयन हो चुका था। सिर्फ तलवारबाजी में किसी बच्चे ने नाम नहीं लिखवाया था। भवानी ने इस नये गेम में नाम लिखवाया और ट्रेनिंग शुरू कर दी। बाद में उन्होंने इसी खेल पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया।
IMG 20210924 WA0028 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार को अपना बनाने के लिये, आज ही लें ई-ऑक्शन में भाग
वे तलवारबाजी में आठ बार राष्ट्रीय चैंपियन रहीं। ओलंपिक में अपना पहला मुकाबला जीत कर इतिहास रचने वाली भवानी के भारत लौटने पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उनका स्वागत किये जाने के अवसर पर उन्होंने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनका स्वागत किये जाने के अवसर पर उन्होंने वह तलवार जिससे अपना मुकाबला जीता था प्रधानमंत्री को भेंट कर दी।
IMG 20210924 WA0033 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार को अपना बनाने के लिये, आज ही लें ई-ऑक्शन में भाग
जिस तलवार से देश का गौरव बढ़ा उस ऐतिहासिक तलवार को अब जो चाहे अपना बना कर देश के  गौरव के क्षणों में खुद को शामिल कर सकता है। यह तलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिले उपहार और स्मृति चिन्हों के ई-ऑकशन में शामिल की गयी है। इस तलवार को अपना बनाने के लिये 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर  2021  तक चलने वाले pmmementos.gov.in/ पर इ-ऑक्शन में भाग लीजिए।
IMG 20210924 WA0030 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार को अपना बनाने के लिये, आज ही लें ई-ऑक्शन में भाग
इससे पहले भी प्रधानमंत्री को मिलने वाले  गिफ्टों की नीलामी होती रही है। आखिरी बार साल 2019 में ऐसा ऑक्शन हुआ था। पिछली बार नीलामी में सरकार ने 15 करोड़ 13 लाख रुपये हासिल किए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वह पूरी राशि गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने हेतु ‘नमामि गंगे कोश ‘ में जमा की गयी थी। इस बार भी ऑक्शन से मिलने वाली राशि ‘नमामि गंगे कोश ‘ को प्रदान की जाएगी।

Related posts

शहरी विकास मदन कौशिक ने विधानसभा कक्ष में नगर विकास विषय पर बैठक ली

mahesh yadav

जिसके पास हुनर है वह खुद में एक ब्रैंड है: पीएम मोदी

Rahul srivastava

दिवाली की सफाई करते समय वास्तुशास्त्र के हिसाब से किन चीजों का रखें खास ध्यान, जानिए

Rahul