September 8, 2024 5:55 am
featured देश

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NEET PG काउंसलिंग की तारीखों का एलान, 12 जनवरी से होगी शुरुआत

neet pg सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NEET PG काउंसलिंग की तारीखों का एलान, 12 जनवरी से होगी शुरुआत

NEET PG काउंसलिंग यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर की तारीखों का एलान हो गया है। नीट पीजी काउंसलिंग 2021 की प्रक्रिया 12 जनवरी, 2022 से शुरू होगी।

 NEET PG काउंसलिंग की तारीखों का एलान

NEET PG काउंसलिंग यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर की तारीखों का एलान हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को नीट काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा की है।  नीट पीजी काउंसलिंग 2021 की प्रक्रिया 12 जनवरी, 2022 से शुरू होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि रेसीडेंट डॉक्टर्स को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन के अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउंसलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है। इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मज़बूती मिलेगी।

कोर्ट ने नीट-पीजी काउंसलिंग 2021 को दी थी हरी झंडी

बता दें कि सात जनवरी, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने नीट-पीजी काउंसलिंग 2021 को हरी झंडी दी थी। कोर्ट के अंतरिम फैसले के तहत ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण को स्वीकृति दे दी गई थी। वहीं, ईडब्लूएस के लिए 10 फीसदी आरक्षण इस साल प्रभावी रखने पर सहमति बनी थी।

नोटिस में छात्रों को सुप्रीम कोर्ट की दी गई जानकारी

वहीं मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी, पीजी काउंसलिंग 2021 के संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है। MCC द्वारा जारी नोटिस में छात्रों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में जानकारी दी गई।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद सिरिया पर हवाई हमले शुरू

Rani Naqvi

Punganur Cow: आंध्र प्रदेश में पुंगनूर गाय की नस्ल में किया सुधार, साल 2019 में किया डिवेलप

Rahul

गोरखपुरः नौसढ़ पुलिस चौकी के सिपाहियों पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइनहाजिर

Shailendra Singh