September 8, 2024 6:16 am
featured देश

National Herald Case: सोनिया से आज दूसरे दौर की पूछताछ, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

sonia gandhi National Herald Case: सोनिया से आज दूसरे दौर की पूछताछ, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज दूसरे दौर की पूछताछ होगी। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ की थी। पहले दौर की पूछताछ करीब दो घंटे तक चली थी। जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब ईडी के समक्ष पेश होंगी।

ये भी पढ़ें :-

Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा का मुख्यमंत्री योगी ने हेलीकॉप्टर से जायजा लिया, कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा

इस बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि सोनिया से पूछताछ के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से पूरे देश में सत्याग्रह किया जाएगा। दिल्ली में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा पार्टी मुख्यालय में होगा। पार्टी ने सड़क से लेकर संसद तक पूछताछ का विरोध करने की तैयारी की है।

National Herald Case: सोनिया गांधी से आज ईडी की पूछताछ, राहुल-प्रियंका भी  रहेंगे साथ; सड़क पर उतरेंगे कार्यकर्ता - Sonia Gandhi to appear before ED  in National Herald case ...

प्रदर्शन की नहीं मिली इजाजत
सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ से सटे कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को जमा होने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि संसद सत्र के मद्देनजर पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने दफ्तर में इकट्ठा होने और प्रदर्शन की इजाजत नहीं देगी।

वहीं, पार्टी प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि राजघाट पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह के लिए पुलिस से अनुमति मांगी गई थी मगर पुलिस को शांतिपूर्ण सत्याग्रह भी मंजूर नहीं है। पार्टी को इसके लिए अनुमति नहीं दी गई।

National Herald Case Ed Summons Congress Sonia Gandhi For Investigation On  23 June - National Herald Case: सोनिया गांधी को दोबारा समन जारी, ईडी ने 23  जून को पूछताछ के लिए बुलाया - Amar Ujala Hindi News Live

राहुल और प्रियंका भी जा सकते हैं साथ 
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष से प्रवर्तन निदेशालय पहले दौर की पूछताछ कर चुका है।  दूसरे दौर की पूछताछ के लिए पहले सोनिया गांधी को सोमवार को तलब किया गया था मगर बाद में पूछताछ की तारीख एक दिन बढ़ा दी गई थी। सोनिया गांधी के साथ आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी ईडी कार्यालय जाने की संभावना जताई जा रही है। पहले दौर की पूछताछ के दौरान भी प्रियंका ईडी कार्यालय में ही दूसरे कमरे में मौजूद थीं।

Sonia Gandhi: मैं इंदिरा जी की बहू हूं और किसी से नहीं डरती... वायरल हुआ  सोनिया गांधी का पुराना वीडियो; आप भी देखें - Sonia Gandhi Old video of  viral ahead of

पहले दौर की हो चुकी है पूछताछ 
प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष से 21 जुलाई को करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी। जून महीने के दौरान ईडी ने इस संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी कई दौर में पूछताछ की थी। ईडी ने राहुल गांधी से करीब 50 घंटे तक पूछताछ की थी।

Related posts

आगराः चौकी के अंदर नाबालिगों को मस्ती करना पड़ा भारी, पुलिस ने दी वार्निंग

Shailendra Singh

बिहारः भोजपुर में वर्चस्व को लेकर कृषि समिति के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार

mahesh yadav

Parineeti Chopra का पुराना फोटो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जाने वजह?

Saurabh