featured देश राज्य

दिल्ली में आप, गोवा में बीजेपी ने मारी बाजी

photo 16 दिल्ली में आप, गोवा में बीजेपी ने मारी बाजी

तीन राज्यों की चार विधानसभा सीट में 23 अगस्त को हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को आ गए। दिल्ली की बात की जाए तो पंजाब में मिली हार के बाद जीत का मुंह ना देखने वाली आम आदमी पार्टी ने यहां बाजी मार ली है। उपचुनाव में आम आदमी पार्टी से रामचंद्र को 59886 वोट मिले तो बीजेपी की तरफ से वेद प्रकाश को 35834 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार को उपचुनाव में 31919 वोट मिले हैं। वही दूसरी तरफ बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बीजेपी को मिली हार की जिम्मेदारी ली है।

photo 16 दिल्ली में आप, गोवा में बीजेपी ने मारी बाजी
election result

लेकिन गोवा में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बाजी मार ली है। पणजी में पर्रिकर ने 4803 वोट हासिल किए। इसके साथ ही गोवा की दूसरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में जीत हासिल की है। वालपोई सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विश्वजीत राणे ने जीत हासिल की है।

कई मायनों में यह उपचुनाव आम आदमी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बार भी बीजेपी बवाना सीट पर कब्जा जमा लेगी लेकिन इसका उल्टा ही यहां देखने को मिला। जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर धन्यावाद दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘बवाना उपचुनाव में AAP को चुनने के लिए बवाना के सभी मतदाताओं को धन्यवाद। शानदार जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं, विधायकों एवं सहयोगियों को बधाई।’

Related posts

निरहुआ रिक्शावाला आजमगढ़ से करेगा नामांकन, भाजपा कार्यकर्ता रिक्शा चालक के पीछे करेंगे हुल्लड़बाजी

bharatkhabar

गंगा में 70% तक गंदगी इन 10 शहरों के कारण, साल 2020 तक करेंगे स्वच्छ: गडकरी

lucknow bureua

ब्रेकफास्ट मीटिंग में बोले मोदी, ट्रांस्फर-पोस्टिंग से दूर रहें विधायक

Rahul srivastava