खेल

भारतीय पारी 189 पर समाप्त, ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत

sp भारतीय पारी 189 पर समाप्त, ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत

बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत की पारी मात्र 189 रनों पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं। रेनशॉ 15 और वॉर्नर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज़ नाथन लयॉन ने 8 विकेट झटके। भारत की ओर से सबसे ज़्यादा लोकेश राहुल ने 90 रन की पारी खेली।

sp भारतीय पारी 189 पर समाप्त, ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने 56 टेस्ट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे अभिनव मुकुंद (00) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहला झटका दिया। चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर नाथन लॉयन का शिकार बने। आउट होने से पहले पुजारा ने राहुल के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। इसके बाद लॉयन ने विराट कोहली (12) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को बड़ा झटका दे दिया। इसके बाद लॉयन ने अजिंक्य रहाणे (17) को अपनी फिरकी के फेर में फंसाया और मैथ्यू वेड ने स्टंपिंग करने में कोई गलती नहीं की। भारत को लगा चौथा झटका।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेल रहे करूण नायर (26) ओ कीफ की गेंद पर आगे बढ़े और मैथ्यू वेड ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। अश्विन को लॉयन ने अपना चौथा शिकार बनाया और उन्हें 7 रन पर वार्नर के हाथों कैच आउट करवाया। लयॉन ने साहा को अपना पांचवां शिकार बनाया और उन्हें महज एक रन पर स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया। जडेजा भी महज 03 रन बनाकर लॉयन का शिकार बन गए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने जडेजा का कैच पकड़ा। इसके बाद लयॉन ने 90 रन पर खेल रहे लोकेश राहुल के ध्यान को भी भटकाया और वो कैच आउट हो गए। अगली ही गेंद पर लयॉन ने ईशांत शर्मा को भी कैच आउट कराकर भारत की पारी 189 रन पर समेट दी।

इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से दो बदलाव किए गए हैं। कंधे की चोट के चलते मुरली विजय की जगह ओपनिंग बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद को मौका मिला है। तो वहीं जयंत यादव की जगह करुण नायर की टीम में वापसी हुई है। इस टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है।आपको बता दें कि 4 टेस्ट की इस सीरीज़ का पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।

Related posts

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म, शार्दुल ठाकुर को लेकर विराट ने किया ये ट्विट

Rani Naqvi

चौथा वन डे मैच: ऑस्ट्रेलिया ने की बेहतरीन शुरूआत

piyush shukla

फीफा वर्ल्ड कपः 21वें संस्करण से पेरू और ऑस्ट्रेलिया का सफर हुआ समाप्त

mahesh yadav