देश राज्य

बाढ़ प्रभावित इलाकों का पीएम मोदी करेंगे हवाई सर्वे

narendra modi, gujarat, visit, flood situation, heavy rain

अहमदाबाद। गुजरात में तेज बारिश के कारण तबाही मची हुई है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रभावित इलाकों को हवाई दौरा करेंगे। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपानी, सभी मंत्री और राज्य के कई अधिकारियों से बाढ़ बचाव राहत कार्य की जानकारी ली। विजय रुपानी ने मंगलवार को ही संसद भवन में पीएम मोदी से इसको लेकर मुलाकात की थी, जिसके बाद पीएम ने ये फैसला लिया।

narendra modi, gujarat, visit, flood situation, heavy rain
narendra modi gujarat visit

बता दें कि सौराष्ट्र के बाद अब बारिश ने उत्तर गुजरात में कहर बरपाया है। भारी बारिश की वजह से बनासकांठा का धानेरा पूरी तरह पानी में डूब गया है। बीते सोमवार रात लगातार बारिश के चलते 25,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस बारिश से उत्तर गुजरात विशेषकर प्रभावित हुआ है। लगभग 1,000 को बचाया गाया और 15,000 को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इस बीच प्रशासन ने भारी बारिश की संभावना के चलते सौ से ज्यादा गांवों को खाली करने का आदेश दे दिया है। मानसून की इस बारिश में अब तक मरने वालों की तादाद 70 तक पहुंच चुकी है।

धानेरा में बाढ़ ने ऐसा कहर बरपाया है कि लोग अपने घरों के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं। दरअसल पिछले 24 घंटों के अंदर धानेरा में 250 एमएम, पालनपुर में 255 एमएम, दांतिवाडा में 342 एमएम बारिश दर्ज की गई। घरों में पानी भर जाने की वजह से लोग छत पर रहने को मजबूर हैं। बता दें कि प्रशासन ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए बीके जिले में अब तक लगभग 10300 लोगों को सुरिक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया। वहीं मोरबी जिले से 950 लोगों को शिफ्ट किया गया। पाटन जिले से भी 9790 लोगों को शिफ्ट किया गया।

Related posts

उरी आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ !

Rahul srivastava

नितिन गडकरी : लगता था सत्ता में नहीं आएंगे, इसलिए किए थे बड़े वादे

mahesh yadav

Himachal Pradesh: नवनिर्वाचित सीएम सुखविंदर सुक्खू ने ग्रहण किया कार्यभार

Rahul