पंजाब

नाभा जेल कांड : फरार गैंगस्टर को पुलिस ने जालंधर में पकड़ा

crime नाभा जेल कांड : फरार गैंगस्टर को पुलिस ने जालंधर में पकड़ा

जालंधर। नाभा जेल से जेल तोड़कर फरार हुए गैंगस्टर को जालंधर पुलिस ने शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया। ये कैदी 27 नवम्बर 2016 को नाभा की उच्च सुरक्षा से लैस जेल से भाग निकला था। इस जेल पर 8-10 हथियारबंदों ने जेल पर हमला कर खालिस्तानी आंतकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू, विक्की गोंडर, गुरप्रीत सिंह, नीटू दयोल, विक्रमजीत बिक्का और अमन सिंह टोडा को छुड़ा ले गए थे।

crime नाभा जेल कांड : फरार गैंगस्टर को पुलिस ने जालंधर में पकड़ा

 

जालंधर पुलिस ने इस केस में गैंगस्टर अमन सिंह टोडा को पी.ए.पी. चौक में नाकाबंदी के दौरान उस समय गिरफ्तार किया, उस समय ये पैदल था और अकेले कहीं जा रहा था। पुलिस डिप्टी कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने कहा कि आरोपी से पुलिस ने 32 बोर की पिस्तौल, 5 हजार रुपए, 4 सिम  कार्ड 1 मोबाइल तथा 7 जिंदा  कारतूस बरामद किए है।

इस आरोपी पर पुलिस ने 5 लाख रूपए के इनाम की घोषणा की थी। डिप्टी कमिश्नर  ने बताया कि आरोपी किसी के अपहरण की योजना बना रहा था। इससे पहले की वो इस तरह की घटना को अंजाम देता पुलिस ने उसे धर-दबोचा।

Related posts

केजरीवाल के काफिले की दो गाड़ियां भिड़ीं, बाल-बाल बचे सीएम

bharatkhabar

हाईकोर्ट ने अधिकारियों को सुझाव दिया लकीर के फकीर न बनें, दिमाग का इस्तेमाल करें

Trinath Mishra

जानिए पंजाब कैसे बना ”AAP” का दूसरा गढ़….

lucknow bureua