बिज़नेस

एन. चंद्रशेखरन ने संभाला टाटा समूह के अध्यक्ष का पदभार

n chanshekharan एन. चंद्रशेखरन ने संभाला टाटा समूह के अध्यक्ष का पदभार

मुंबई। टाटा समूह के नए चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने मंगलवार सुबह मुंबई के टाटा हाउस में बने कार्यालय में अपना पदभार संभाल लिया। चंद्रशेखरन् हाल ही में हटाए गए साइरस मिस्त्री की जगह टाटा सन्स के चेयरमैन बनाए गए हैं। वे एक सदी से ज्यादा पुराने टाटा समूह के पहले गैर-पारसी चेयरमैन हैं।

n chanshekharan एन. चंद्रशेखरन ने संभाला टाटा समूह के अध्यक्ष का पदभार

टाटा समूह का चेयरमैन बनने के पहले एन. चंद्रशेखरन ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) के सीईओ थे। चंद्रशेखरन ने 1987 में टीसीएस ज्वाइन की थी। उसके बाद से वो हमेशा टीसीएस में ही रहे।

टाटा समूह का चेयरमैन बनते ही एन. चंद्रशेखरन के सामने कई चुनौतियां हैं। उन्हें साइरस मिस्त्री धड़े से दो-चार होना होगा। साथ ही टाटा समूह की कई कंपनियों को लेकर जल्दी ही निर्णय लेने होंगे। जैसे वोडाफोन-आइडिया मर्जर, रिलायंस जिओ के बाद अब टेलिकॉम सेक्टर में टाटा समूह को अपनी पैठ फिर मजबूत करनी होगी।

Related posts

पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स और निफ्टी

kumari ashu

5 का नोट नहीं हुआ बंद, मना करे लेने से तो दर्ज करा सकते है एफआईआर

Srishti vishwakarma

पेटीएम के अच्छे दिन, एक दिन में किया 120 करोड़ का लेनदेन

Anuradha Singh