Breaking News featured देश

बयान पर शरद यादव ने दी सफाई, कहा निकाला गया गलत मतलब

sharad yadav girls बयान पर शरद यादव ने दी सफाई, कहा निकाला गया गलत मतलब

नई दिल्ली। पटना में जनसभा को संबोधित करते हुए जदयू के नेता शरद यादव की जुबान कुछ ऐसी फिसली की वो आलोचनाओं के घेरे में आ गए। हालांकि उन्होंने बुधवार को मामले को तूल पकड़ता देख अपनी सफाई भी दे डाली। उन्होंने कहा, मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया जैसे बेटियों से प्यार वैसे ही वोट से प्यार है। मैंने सही तुलना की थी।

sharad yadav girls बयान पर शरद यादव ने दी सफाई, कहा निकाला गया गलत मतलब

मंगलवार को पटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शरद यादव ने कहा कि बेटी की इज्जत जाएगी तो सिर्फ गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी लेकिन अगर एक बार वोट बिक गया तो देश की इज्जत चली जाएगी। भारत खबर ने इस बयान पर राय जानने के लिए कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि जिस ढंग से अपनी बात रखी उसे कोई पसंद नहीं करेगा।

sharad बयान पर शरद यादव ने दी सफाई, कहा निकाला गया गलत मतलब

Related posts

सपा ने खोला पकौड़ा ट्रेनिंग सेंटर, बीजेपी बोली बेरोजगारों का उड़ा रही मजाक

Breaking News

कांग्रेस नेता की पीएम से मांग, गरीब- बेरोजगार को मिले भत्ता

Aditya Mishra

UP MLC Election 2022: यूपी में दो एमएलसी सीटों पर चुनाव के लिए BJP की फाइनल लिस्ट तैयार, इन दो नामों पर लगी मुहर

Rahul