featured दुनिया देश

रक्षाबंधन के दिन लाल चौक पर तिरंगा फहराना चाहती हैं ये लड़की

muslim girl, determined to hoist, india flag, srinagar, raksha bandhan, lalchowk

इस बार रक्षाबंधन पर अहमदाबाद की रहने वाली तंजीम मेरानी ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की इच्छा जताई है। वह इस बार रक्षाबंधन घाटी में तैनात सुरक्षाबलों के साथ मनाना चाहती है। 14 साल की तंजीम मेरानी के लिए इस बार का रक्षा बंधन बेहद ही खास होने वाला है। घाटी में इन दिनों बेहद ही संवेदनशील हालात बने हुए हैं। जहां तक तरफ यहां लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या तंजीम मेरानी श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकेगी या नहीं।

muslim girl, determined to hoist, india flag, srinagar, raksha bandhan, lalchowk
hoist india flag in srinagar

पिछले साल 15 अगस्त को भी वह लाल चौक पर तिरंगा फहराना चाहती थी लेकिन वह तिरंगा फहराने में नाकाम हो गई थी। और श्रीनगर एयरपोर्ट से ही तंजीम को वापस जाना पड़ा था। इसलिए अब वह रक्षा बंधन के अवसर पर लाल चौक पर तिरंगा फहराना चाहती है। तंजीम चाहती है कि लाल चौक पर तिरंगा फहराने वाले नवीन जयहिंद को राखी बांध कर वह इस त्यौहार को मनाए। तंजीम के इस फैसले के बाद उसके परिवार वाले भी उसका साथ दे रहे हैं।

तंजीम के पिता का इस मामले में कहना है कि वह इस फैसले में तंजीम के साथ हैं। उन्होंने कहा है कि वह आर्मी अधिकारियों के अपील करेंगे की उनकी बेटी को लाल चौक पर तिरंगा फहराने दिया जाए। संबंधित मामले में तंजीम का कहना है कि पिछली बार उसे 15 अगस्त पर वहां जाने की इजाजत नहीं मिली। तंजीम ने कहा है कि उसे वहां जाने के लिए इजाजत नहीं चाहिए, यह उसका हक है और उसके साथ सभी लोगों को लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहराना चाहिए।

Related posts

कोरोना वायरस की चपेट में आई ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस

US Bureau

CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का बयान, बोले ‘अंडरगारमेंट्स खरीदने दिल्ली गया था’

Rahul

मुंबई के घाटकोपर इलाके में गोदाम में लगी भयंकर आग, मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां

Rahul