Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान में चुनाव लडेंगे मुशर्रफ, 23 राजनीति पार्टियों के साथ बनाया महागठबंधन

Musharraf पाकिस्तान में चुनाव लडेंगे मुशर्रफ, 23 राजनीति पार्टियों के साथ बनाया महागठबंधन

इस्लामाबाद। अगले साल पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव से पहले वहां के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ राजनीति में अपनी किस्मत अजमाकर एक बार फिर पाकिस्तान की कमान अपने हाथ में लेने की जुगाड़ में लगे गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मुशर्रफ ने पाकिस्तान की 23 राजनीतिक पार्टीयों को एक साथ मिलाकर महागठबंधन बनाया है, जिसको पाकिस्तान अवामी इत्तेहाद नाम दिया गया है। इस पार्टी का नेतृत्व मुशर्रफ करेंगे और इसका महासचिव इकबाल डार को बनाया गया है। आपको बात दें कि अगस्त में मुशर्रफ को पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के हत्या मामले में दोषी ठहराते हुए भगौड़ा घोषित कर दिया था।

Musharraf पाकिस्तान में चुनाव लडेंगे मुशर्रफ, 23 राजनीति पार्टियों के साथ बनाया महागठबंधन

पाकिस्तान से भागकर दुबई में शरण लिए हुए मुशर्रफ ने एक प्रेस वार्ता कर इस बात जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुहाजिरों का प्रतिनिधित्व करने वाली सभी पार्टियों को एकजूट हो जाना चाहिए। उन्होंने मुत्ताहिदो कौमी मूवमेंट और पाकिस्तान सरजमीं पार्टी को इस नए राजनीतिक गठबंधन से जुड़ने को कहा है। गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि सभी सदस्य एक नाम के साथ चुनाव लड़ेंगे। मुशर्रफ ने एमक्यूएएम के नेतृत्व करने वाली रिपोर्टों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अलपसंख्यक व जातीय पार्टी का नेतृत्व करने की बात करना हास्यपद है।

 

उन्‍होंने कहा कि मैं पार्टी के आंतरिक कठिनाइयों के बारे में चिंतित हूं। फारूक सत्‍तार या मुस्‍तफा कमल की जगह लेने में मेरी कोई रुचि नहीं है।‘ MQM की आलोचना करते हुए उन्‍होंने कहा कि पार्टी और मुहाजिर समुदाय ने अपना सम्‍मान खो दिया है। मुहाजिर समुदाय अपनी पार्टी का विघटन कर PAI से जुड़कर बेहतर कर सकती है। पूर्व राष्ट्रपति ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को भी साथ आने का सुझाव दिया। मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान को आगे बढ़ाने वाले गठबंधन का साथ दें।

 

Related posts

17 से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चलाएगी योगी सरकार, सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों का भी होगा समन्वय

Rahul

महाराष्‍ट्र के धुले जिले में केमिकल फैक्‍ट्री में सिलिंडर फटने से 12 लोगों की मौत

Rani Naqvi

Goverdhan: जानिए चकलेश्वर महादेव मंदिर की विशेषताएं

Nitin Gupta