featured Breaking News देश

मुंबईः कमला मिल्स में आग लगने की वजह का हुआ खुलासा, इस वजह से हुआ था हादसा

hookah मुंबईः कमला मिल्स में आग लगने की वजह का हुआ खुलासा, इस वजह से हुआ था हादसा

नई दिल्ली। मुंबई में पिछले दिनों 29 दिसंबर की रात कमला मिल्स परिसर में भयावह आग लगी थी। इस आग में 14 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। इस हादसे की शुरुआत मोजो बिस्त्रो रेस्त्रां से हुई थी। इस हादसे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि किन कारणों से इतना बड़ा हादसा हुआ।

 

hookah मुंबईः कमला मिल्स में आग लगने की वजह का हुआ खुलासा, इस वजह से हुआ था हादसा

रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आग लगने की वजह हुक्का थी। वहां पर लोगों को अवैध हुक्का पीने को दिया जा रहा था।हवा में कोयले की राख से आग भड़क गई और इतना बड़ा हादसा हो गया। कई लोगों ने बताया था कि आग लगने के समय मोजो में लोगों को हुक्का दिया जा रहा था।उस समय रेस्त्रां में करीब 300 लोग मौजुद थे।

खबरों के अनुसार, दोनों हीं रेस्त्रां में शराब या हुक्का परोसने की अनुमति नहीं है, लेकिन अवैध तरीके से लोगों को शराब और हुक्का दिया जा रहा था। इसके चलते इतना भीषण हादसा लोगों के सामने आ गया।छांव के रूप में बांस और कपड़े के इस्तेमाल ने आग को और बुरी तरह भड़का दिया। मुंबई के मुनिसिपल कमिशनर अजोय मेहता ने बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अवैध बदलावों और निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Related posts

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अखिलेश यादव को दिया गया दूसरे दलों से समझौते का अधिकार

Ankit Tripathi

पत्रकार हत्याकांड – CBI की ओर से तेज प्रताप को मिली क्लीन चिट

mohini kushwaha

अमरीका के ह्यूस्टन में हुआ दिल दहलाने वाला हादसा,दो साल के बच्चे ने खुद को मारी गोली

rituraj