खेल

मुंबई टेस्ट : स्पिनरों की घातक गेंदबाजी, भारत जीत से 4 विकेट दूर

India मुंबई टेस्ट : स्पिनरों की घातक गेंदबाजी, भारत जीत से 4 विकेट दूर

मुंबई| भारतीय क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तकूदसरी पारी में 182 रनों पर इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी जीत लगभग तय कर ली है। इंग्लिश टीम को पारी की हार बचाने के लिए अभी भी 49 रनों की जरूरत है। भारत ने अपनी पहली पारी में 631 रन बनाए थे। उसे पहली पारी के आधार पर 231 रनों की बढ़त मिली थी।

india

दिन का खेल खत्म होने तक जॉनी बेयर्सट्रो 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जैक बॉल (2) का विकेट गिरने के साथ ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा की गई। इंग्लिश टीम ने 47.3 ओवरों का सामना किया है। इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान एलिस्टर कुक (18), कीटन केंट जेनिंग्स (0), जोए रूट (77), मोईन अली (0), बेन स्टोक्स (18) और बॉल रहे।

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने दो-दो विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार और जयंत यादव को एक-एक सफलता हासिल हुई। इससे पहले, भारत ने कप्तान विराट कोहली (235), मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104) की शानदार पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी में 631 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Related posts

सबसे बड़े स्टेडियम में भारत की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को दी 10 विकेट से मात, दर्शक बोले-व्हाट ए मैच 

Pradeep Tiwari

WTC FINAL: बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल अभी तक शुूरू नहीं हो पाया, बारिश के लिए ICC ने बनाया खास नियम

Shailendra Singh

राजकोट में 36 रन से जीत हासिल करने के बाद फेंस पर गरजे विराट कोहली, जाने क्या कहा

Rani Naqvi