featured देश राज्य

मुंबई में बारिश ने फिर मचाया हाहाकार, एयरपोर्ट, ट्रेन, कॉलेज सब बंद

mumbai

मुंबई। मुंबई में एक बार फिर भारी बारिश के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के बाद कुरला सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते कई इलाकों वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। कई वाहन पानी में फंसे हुए हैं। साथ ही भीषण बारिश के चलते छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है।

mumbai
mumbai

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने 29 अगस्त को मुंबई में महज 24 घंटे के अंदर 331 मिलीमीटर की जोरदार बारिश हुई थी। इस कारण सड़कें और रेललाइनें घंटों पानी में डूबी रहीं और लोग भी दफ्तरों और रेलवे स्टेशनों पर फंसे रहे थे। वहीं, मंगलवार को हुई बारिश के चलते छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक रनवे का संचालन बंद कर दिया गया है, जबकि दूसरा रनवे का संचालन बेहद सतर्कता के साथ किया जा रहा है।

वहीं इसके चलते 56 विमानों को गोवा, बंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद को डायवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे समेत मध्य रेलवे की 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि दो सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. बीएमसी डिजास्टर कंट्रोल रूम के जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मुंबई में कुलाबा में 191.1 MM और सांताक्रुज में 275.7 MM बारिश हुई है। आज दोपहर 12.3 मिनट पर हाई टाइड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

Related posts

MLC चुनाव के लिए सपा ने दो सीटों पर उतारे प्रत्याशी, एक सीट पर सपा-बसपा आमने सामने

Aman Sharma

महिलाओं की कौन-सी चीज जो पुरुषों को करती है आकर्षित, आइए जानें

Rahul

आवाज के जादूगर ओमपुरी का 66 साल की उम्र में निधन

shipra saxena