खेल Breaking News

रोमांचक मैच में मुम्बई ने गुजरात को 6 विकेट से हराया

Mumbai Indians रोमांचक मैच में मुम्बई ने गुजरात को 6 विकेट से हराया

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण 16वें मैच में मुम्बई ने एक रोमांचक मैच में गुजरात को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने बैंडन मैकुलम के बेहतरीन 64, दिनेश कार्तिक के 48 और कप्तान सुरेश रैना के 28 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाये। जवाब में मुम्बई ने 19. 3 ओवरो में चार विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। Mumbai Indians रोमांचक मैच में मुम्बई ने गुजरात को 6 विकेट से हराया

मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाये। हार्दिक पांड्या 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को मैच की दूसरी गेंद पर ही पहला झटका लग गया। गुजरात के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर पार्थिव पटेल को शून्य रन पर जेसन रॉय के हाथों कैच आउट करवा दिया। जोस बटलर को मुनफ पटेल ने 26 रन पर मैकुलम के हाथों कैच आउट करवाया। नीतिश राणा ने एक बार फिर से शानदार पारी खेली और 36 गेंदों पर 53 रन बनाए। उन्हें एंड्रयू टे ने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया।

160 के कुल स्कोर पर किरोन पोलार्ड 39 रन बनाकर आउट हुए। पोलार्ड को टाइ ने जडेजा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। गुजरात की तरफ से प्रवीण कुमार और मुनफ पटेल ने 1-1 और एंड्रयू टाइ ने दो विकेट लिया।

गुजरात की शुरूआत खराब रही और मैच की दूसरी ही गेंद पर मिशेल मैक्लेनेघन ने ड्वेन स्मिथ का विकेट ले लिया। स्मिथ (0) ने नीतीश राणा के हाथ में कैच थमा दिया और मुंबई को मिल गई पहली सफलता। हरभजन सिंह ने 28 रन पर खेल रहे सुरेश रैना की पारी पर ब्रेक लगा दिया।

रोहित शर्मा ने रैना का जबरदस्त कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। लसिथ मलिंगा ने मैकुलम (65) को बोल्ड कर गुजरात को चौथा झटका दे दिया। इसके बाद ईशान किशन (11) मैक्लेनेघन की गेंद पर क्रुणाल पांड्या को कैच थमा दिया। मुम्बई की तरफ से तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेनेघन ने 2 और लसिथ मलिंगा व हरभजन सिंह ने 1-1 विकेट लिया।

Related posts

IPL 2023 RR vs PBKS: जानिए कब और कहां देखें राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मैच

Rahul

म्यामांर के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Pradeep sharma

मलिक ने दिया सुनील जाखड़ को भाजपा में शामिल होने का ऑफर

lucknow bureua