featured देश मध्यप्रदेश

MP- निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, 43 में से 26 पर बीजेपी का बोला डंका

photo 9 MP- निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, 43 में से 26 पर बीजेपी का बोला डंका

मध्य प्रदेश में 11 अगस्त को हुए 43 निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव में तकरीबन 8 लाख मदतादाओं में अपने मत का प्रयोग किया है। इस बीच बुधवार को मतगणना जारी है, मतगणना में अभी तक बीजेपी सबसे आगे नजर आ रही है। बीजेपी ने 43 में से 25 सीटों को अपने नाम कर लिया है। इस रेस में कांग्रेस दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

 

photo 9 MP- निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, 43 में से 26 पर बीजेपी का बोला डंका
shivraj singh chauhan

इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि उन्हें खुशी है कि लोगों ने एक बार फिर से उनकी सरकार पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने लोगों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों ने एक बार फिर से उनपर अपना भरोसा जताया है, इसके लिए उन्होंने लोगों का धन्यवाद भी अर्पित किया है। कांग्रेस ने 14 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय का कब्जा रहा है। इस रेस में 2133 उम्मीदवार पार्षद पद के तथा अध्यक्ष पद के 161 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला बुधवार को होना है। वही जिस क्षेत्र में यह मतगणना की जा रही है अनुसूचित क्षेत्र के 37 नगरीय निकाय हैं। 5631 पंच, 74 सरपंच, 3 जिला पंचायत के सदस्य के उप निर्वाचन, 14 जनपद पंचायत सदस्य, 23 सरपंच के लिए मतगणना की जा रही है।

आपको बता दें कि जहां एक तरफ मध्य प्रदेश में किसानों ने आंदोलन किया था और उस आंदोलन में बीजेपी की चारों तरफ से निंदा की जा रही थी। बीजेपी को घेरने में विपक्षियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ऐसे में बीजेपी ने एक बार फिर से यह साबित हो गया है कि चुनाव चाहे कोई भी हो। बीजेपी का डंका हमेशा बोलता ही रहेगा। किसान आंदोलन के दौरार सीएम शिवराज सिंह चौहान को चारों तरफ से घेरने के बाद एक बार फिर से विपक्षियों के हाथ निराशा लगी है।

Related posts

डेढ़ साल बाद लखनऊ आ रही हैं प्रियंका वाड्रा, जानिए पूरे दिन का कार्यक्रम

Shailendra Singh

APPLE के iPhone 12 और iPhone 12 Pro की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत और ऑफर

Samar Khan

सुबह से ही नवमी के उत्सव में झूम रहे देशवासी, कन्या पूजन कर ले रहे मां का आशिर्वाद

bharatkhabar