यूपी

बेटे के इलाज के लिए डीएम दफ्तर पहुंची मां, इलाज का मिला आश्वासन

्क्क् बेटे के इलाज के लिए डीएम दफ्तर पहुंची मां, इलाज का मिला आश्वासन

हमीरपुर। हमीरपुर ज़िले में एक गरीब माँ अपने एक पैर से अपाहिज मासूम बच्चे के इलाज के लिये दर दर भटकती हुई जिलाधिकारी की चौखट पर जा पहुंची । इस बीमार बच्चे का एक पैर कट चुका है और पूरे शरीर में मवाद फ़ैल गया है । इन माँ बेटे की आँखों में बेबसी का दर्द साफ दिखाई दे रहा है इस मज़दूर माँ के पास इलाज के लिए पैसे तो दूर कानपुर जाने तक का किराया भी नहीं है ऐसे में एक पैर गवां चुके अपने 5 साल के मासूम बेटे को गोद में लिए जिलाधिकारी कार्यालय में मदद की गुहार लगाने को मजबूर है ।

्क्क् बेटे के इलाज के लिए डीएम दफ्तर पहुंची मां, इलाज का मिला आश्वासन

 हमीरपुर ज़िले के कुरारा विकासखण्ड के पतारा गांव की रहने वाली दिहाड़ी मजदूर कल्ली के छः साल के बेटे (बेटू ) को किसी अन्जान बीमारी की वजह से एक पैर काटना पड़ा , अब उसी कटे पैर में इंफेक्शन की वजह से बेटू के पूरे शरीर में मवाद फ़ैल गया है जिससे बच्चे की जान को भी खतरा हो गया है। बेटू के इलाज के लिए आर्थिक मदद की दरकार लिए आज कल्ली जिलाधिकारी विशाख जी से मिलने उनके दफ्तर पहुंची थी जहां इस बच्चे की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने बच्चे के इलाज के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी से स्टीमेट बनवा कर इलाज के लिए सरकारी आर्थिक मदद करने का आश्वाशन दिया है ।

RP SANTOSH KUMAR बेटे के इलाज के लिए डीएम दफ्तर पहुंची मां, इलाज का मिला आश्वासन -सन्तोष चक्रवर्ती

Related posts

सपा और कांग्रेस के विलय की सुगबुगाहट हुई तेज

Rani Naqvi

डॉ कफ़ील ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निलम्बन समाप्ति के लिए लिखा पत्र

sushil kumar

इलाहाबाद हाईकोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रपति, कहा- कोर्ट में हो स्थानीय भाषा में बहस

Breaking News