featured उत्तराखंड

भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में जीवन अस्त-व्यस्त, 6 की हुई मौत

monsoon rainfall flood, uttarakhand, rising water level, people dead

उत्तराखंड में इन दिनों बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। भारी बारिश के कारण यहां तबाही जैसे हालात बने हुए हैं। बारिश के कारम आई तबाही के कारण यहां कई लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है। पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण हरिद्वार में जलस्तर बढ़ गया है। यहां जलस्तर खतरे के निशान से भी ऊपर (293 मीटर से 293.30) पहुंच गया है। बारिश के कारण टिहरी डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है।

monsoon rainfall flood, uttarakhand, rising water level, people dead
rising water level

भारी बारिश के कारण अकेले पौड़ी गढ़वाल में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। दूसरी तरफ टिहरी डैम की तरफ से जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि भारी बारिश के कारण यहां का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अब टिहरी डैम से पानी छोड़ा जा सकता है। पानी छोड़े जाने से यह 4 घंटों में देवप्रयाग, 9 घंटों में ऋषिकेश, 11 घंटे में हरिद्वार पहुंच जाएगा। ऐसे में लोगों को और भी परेशानी का सामने करना पड़ सकता है।

ऋषिकेश में पानी खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। यहां पर भी 293 मीटर से ऊपर पानी बह रहा है। साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हरिद्वार ऋषिकेश तथा अन्य जगहों पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। सह किसी भारी परेशानी का संकेत दे रहा है। प्रदेश भर में भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है। भारी बारिश का कहर देहरादून में पिछले 17 घंटों से लगातार बरस रहा है। यहां 17 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

उत्तराखंड: 24 घंटे में 6306 लोग हुए ठीक, सामने आए 2,146 संक्रमित, 81की मौत

pratiyush chaubey

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी: कड़ाके की ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, 26 जनवरी तक कोल्ड-वार

Saurabh

देश के नए CIC बने यशवर्धन कुमार सिन्हा

Hemant Jaiman